इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर क्या करेगा भारत? कौन लेगा हार्दिक की जगह? केएल राहुल ने उठाया राज से पर्दा
Published - 28 Oct 2023, 04:51 PM

भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 मैच से पहले एक बड़ा खुलासा किया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बात करते हुए केएल राहुल (KL Rahul) ने बताया कि हार्दिक पंड्या की जगह प्लेइंग इलेवन में कौन लेगा?
दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान हार्दिक पंड्या के चोट लग गई थी, जिसकी वजह से उन्हें कुछ मैच से बाहर होना पड़ा। इसके बाद से ही उनके रिप्लेसमेंट पर सवालिया निशान बना हुआ है। तो आइए जानते हैं कि हार्दिक पंड्या की कौन-सा खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को रिप्लेस करेगा!
KL Rahul ने किया बड़ा खुलासा
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने भारत के अगले मैच से पहले बताया कि इंग्लैंड के खिलाफ हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है। उन्होंने कहा,
"इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच के लिए हार्दिक पांड्या उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है। भले ही इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में उम्मीद के मुताबिक नतीजे नहीं मिले, लेकिन वह एक खतरनाक टीम है. हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं लेते।"
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
हम पहले बैटिंग करेंगे: KL Rahul
केएल राहुल (KL Rahul) ने बात को आगे बढ़ाते हुए खुलासा किया कि टीम अगले मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है। केएल राहुल ने बताया,
हमारे 4 मैच बचे हैं। अभी तक वर्ल्ड कप में हमने अच्छा चेज किया है। अब हम पहले बैटिंग करके भी देखना चाहेंगे। मैंने विकेटकीपिंग को बहुत सीरियसली लिया है। फील्डिंग मेडल को सब एंजॉय करते हैं। खिलाड़ियों को अपने रोल में कई सारे मौके मिले हैं। इससे खिलाड़ियों को कॉन्फिडेंस मिला है। मैंने सोशल मीडिया देखना बंद कर दिया है। मैंने स्पेशलिस्ट लोगों से बात की है, जिसका मुझे बहुत फायदा मिला है।"
गौरतलब है कि भारत को अपना अगला मुकाबला 29 अक्टूबर को खेलना है। लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में उसका सामना इंग्लैंड से होगा। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में किस खिलाड़ी को हार्दिक पंड्या की जगह टीम में शामिल करेंगे। बता दें कि पिछले मैच में सूर्यकुमार यादव ने हार्दिक पंड्या को रिप्लेस किया था। हालांकि, वह दो रन बनाकर रन आउट हो गए थे।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Tagged:
World Cup 2023 kl rahul Suryakumar Yadav hardik pandya