New Update
KL Rahul: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए केएल राहुल को टीम इंडिया में नहीं चुना गया है. उनकी जगह संजू सैमसन और ऋषभ पंत को विकेटकीपर के तौर पर मौका मिला है. राहुल को मौका नहीं देने पर अजीत अगरकर ने कहा कि वह आईपीएल 2024 में ओपनर के तौर पर खेल रहे हैं, जबकि टीम को ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी, जो मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर सके. इस वजह से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में चांस नहीं मिला. ऐसे में टीम इंडिया में मौका न मिलने पर कर्नाटक के खिलाड़ी ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा?
KL Rahul ने वर्ल्ड कप सिलेक्शन पर तोड़ी चुप्पी
- लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का समापन जीत के साथ किया.
- मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली टीम ने 18 रनों से जीत हासिल की.
- मैच के बाद राहुल ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर भी मजाकिया अंदाज में अपनी राय रखी.
- मैच के बाद बोलते हुए उन्होंने हंसते हुए एक मशहूर विज्ञापन का जिक्र किया और अपने ससुर सुनील शेट्टी और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर को लेकर बड़ी बात कह दी.
"शर्मा जी के बेटे का समर्थन करेंगे"- राहुल
- केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा, ''अब मैं अपने ससुर की टीम में हूं. हम सब मिलकर आगामी विश्व कप में शर्मा जी के बेटे का समर्थन करेंगे.''
- बता दें कि आईपीएल शुरू होने के समय रोहित शर्मा, राहुल और उनके ससुर सुनील शेट्टी का एक विज्ञापन सामने आया था.
- इसमें सुनील शेट्टी ने मुंबई से होने के नाते कहा कि वह मुंबई टीम और शर्मा जी के बेटे का समर्थन करेंगे. तभी विज्ञापन में राहुल वहां से चले जाते हैं.
टीम इंडिया में वापसी को लेकर राहुल ने दी प्रतिक्रिया
- केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम इंडिया में अपनी वापसी को लेकर भी इस दौरान बात की.
- उन्होंने कहा, "अभी ज्यादा टी20 क्रिकेट नहीं है. इस सीजन में मैंने अपनी बल्लेबाजी के बारे में बहुत कुछ सीखा है टीम में वापसी के लिए मुझे क्या करना होगा, शायद मध्यक्रम में खेलूं या नहीं."
मैच का ऐसा रहा पूरा हाल
- अगर मैच कि बात करे तो एलएसजी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाए, जिसमें केएल राहुल (KL Rahul) ने 55 रन बनाए जबकि मैन ऑफ द मैच रहे निकोलस पूरन ने 29 गेंदों पर 8 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 75 रन बनाए.
- उनकी इस तूफानी पारी से लखनऊ ने विशाल स्कोर खड़ा किया.
- लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई को 196 रन पर संतोष करना पड़ा. रोहित शर्मा (68) और नमन धीर (62) की भी पारी बेकार गई.
ये भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहा है ये खिलाड़ी, टीम इंडिया में 1 मौके को रहा है तरस