धोनी या रोहित-विराट नहीं, इस विदेशी खिलाड़ी को अपना आदर्श मानते हैं KL Rahul, खुलासा कर मचाई सनसनी
धोनी या रोहित-विराट नहीं, इस विदेशी खिलाड़ी को अपना आदर्श मानते हैं KL Rahul, खुलासा कर मचाई सनसनी

केएल राहुल (KL Rahul) खुद एक स्टार बल्लेबाज हैं. उनके फैंस की एक लंबी फहरिस्त है. लेकिन, वह किसी और को अपना आर्दश मानते हैं. विराट कोहली मॉडन क्रिकेट में दुनिया के सबसे बड़े महान बल्लेबाजों में एक हैं फिर भी वह सचिन तेंदुलकर को अपना रोल मॉडल मानते हैं. उन्होंने उन्ही को देखकर क्रिकेट खेलना सीखा.

केएल राहुल को जिस लीजेंड ने प्रभावित किया है वह कोई भारतीय नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के 360 बल्लेबाज एबी डी विलियर्स AB (De Villiers) है. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा कि ”मैं क्रिकेट की दुनिया में एबी डी विलियर्स ने काफी प्रभावित हुआ हूं”. एबी डी विलियर्स ने बैटिंग करने की परिभाषा को पूरी तरह बदलकर रख दिया. उन्होंने धमाकेदार बैटिंग करते हुए बताया कि मैदान के चारों दिशा में कैसे बल्लेबाजी की जाती है. यही वजह है कि डी विलियर्स 360 के नाम से भी जाना जाता है.

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...