ahead-ind-vs-eng-5th-test-match-kl-rahul-reached-in-london-for-treatment-big update-on-jasprit-bumrah-come-back

IND vs ENG: धर्मशाला में 7 मार्च से भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. इस 5वें टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया में काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है. रोहित शर्मा मुश्किलों में घिरती हुए दिखाई पड़ रहे हैं. सीरीज के दौरान एक भारतीय स्टार खिलाड़ी ईलाज के लिए लंदन रवाना हो गया है. जबकि चौथे टेस्ट में रेस्ट पर गए जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर अच्छे संकेत नहीं मिल रहे हैं.

IND vs ENG: ईलाज के लिए ये खिलाड़ी लंदन हुआ रवाना

IND vs ENG: 5वें टेस्ट से पहले टीम इंडिया पर टूटा दुखों का पहाड़, इलाज के लंदन पहुंचा ये खिलाड़ी, तो बुमराह पर आई बड़ी अपडेट
KL Rahul and jasprit bumrah

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है. रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 3-1 से सीरीज पर अजय बढ़त बना ली है. धर्मशाला में इस सीरीज आखिरी मुकाबला 7 मार्च को खेला जाएगा. उससे पहले टीम इंडिया को केएल राहुल (KL Rahul) के रूप में बड़ा झटका लगा है. पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद टीम से बाहर हुए केएल राहुल को लेकर फैंस के मन में कई तरह के सवाल चल रहे थे कि वह 5वें टेस्ट में वापसी करेंगे या नहीं.

वहीं क्रिकबज की खबर मुताबिक अब केएल राहुल की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है कि उन्हें लंदन भेज दिया गया है और वह अपनी इंजरी को लेकर विशेष टीम से परामर्श कर उपचार ले रहे हैं. बता दें कि राहुल को दाहिने क्वाड्रिसेप्स ( Right quadriceps) में दर्द है, जिसके लिए पिछले साल उनकी सर्जरी हुई थी. उनकी यह समस्या उन्हें बार-बार परेशान कर रही हैं, जिसकी वजह से उन्हें मैदान से बाहर हो जाते हैं.

जसप्रीत बुमराह की वापसी संशय बरकरार!

IND vs ENG: तीसरे टेस्ट से पहले Jasprit Bumrah को इस मैच से अचानक मिला आराम
Jasprit Bumrah को चौथे टेस्ट मैच में मिला था आराम

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने 3 मैचों में घातक गेंदबाजी करते हुए 17 विकेट अपने नाम किए. हालांकि, उन्हे रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में आराम दिया गया था.  वह धर्मशाला में वापसी करेंगे. लेकिन, भारत सीरीज जीत चुका है. ऐसे में चर्चा चल रही हैं कि उनका वर्कलोड कम करते हुए 5वें टेस्ट में भी आराम दिया जा सकता है. हालांकि इस पर अभी ऑफिशियली तौर पर कोई स्टेटमेंट अभी सामने नहीं आया है.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले RR के ऑफिस में यशस्वी जायसवाल का हुआ जोरदार स्वागत, मिलने के लिए लगी लंबी कतार, VIDEO वायरल

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...