KL Rahul: भारतीय टीम को एक से बढ़कर एक धुरंधर बल्लेबाज मिले हैं. जिन्होंने अपने प्रदर्शन से भारत नहीं विश्व भर में अपना लोहा मनवाया है. इस लिस्ट में सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह का नाम ना हो भला ऐसा कैसे हो सकता है? धोनी ने अपनी कैप्टेंसी में भारत तीनों प्रारूपों में चैंपियन बनाया. जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली अपनी अलग-अलग शैली की बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं.
इनके विश्व भर में करोड़ों चाहने वाले फैंस है. युवा खिलाड़ी इन भारतीय प्लेयर्स को अपना रोल मॉडल मानते हैं. वहीं भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें धोनी या रोहित-विराट नहीं बल्कि इस विदेशी खिलाड़ी ने काफी प्रभावित किया.
KL Rahul को इस विदेशी प्लेयर ने किया प्रभावित
केएल राहुल (KL Rahul) खुद एक स्टार बल्लेबाज हैं. उनके फैंस की एक लंबी फहरिस्त है. लेकिन, वह किसी और को अपना आर्दश मानते हैं. विराट कोहली मॉडन क्रिकेट में दुनिया के सबसे बड़े महान बल्लेबाजों में एक हैं फिर भी वह सचिन तेंदुलकर को अपना रोल मॉडल मानते हैं. उन्होंने उन्ही को देखकर क्रिकेट खेलना सीखा.
केएल राहुल को जिस लीजेंड ने प्रभावित किया है वह कोई भारतीय नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के 360 बल्लेबाज एबी डी विलियर्स AB (De Villiers) है. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा कि ''मैं क्रिकेट की दुनिया में एबी डी विलियर्स ने काफी प्रभावित हुआ हूं''. एबी डी विलियर्स ने बैटिंग करने की परिभाषा को पूरी तरह बदलकर रख दिया. उन्होंने धमाकेदार बैटिंग करते हुए बताया कि मैदान के चारों दिशा में कैसे बल्लेबाजी की जाती है. यही वजह है कि डी विलियर्स 360 के नाम से भी जाना जाता है.
KL Rahul said - "I'm inspired a lot from Ab De Villiers in Cricket". (Star Sports) pic.twitter.com/4QazMtguki
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 28, 2024
केएल राहुल 5वें टेस्ट से हो सकते हैं बाहर!
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में खेल पाना मुश्किल नजर आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो अपनी इंजरी के लिए बेहतर उपचार के लिए इंग्लैंड पहुंच गए हैं. जहां वह विशेष डॉक्टर की टीम क साथ परामर्श कर रहे हैं. राहुल को दाहिने क्वाड्रिसेप्स ( Right quadriceps) की समस्या से जूझ रहे हैं. उन्होंने पिछले साल सर्जरी कराई थी. लेकिन, उसके बावजूद भी वह पूरी तरह फिट नहीं नहीं दिख रहे हैं. बार-बार उन्हें इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है.