KL Rahul: एशिया कप 2023 का सफर अब अंतिम चरण की ओर बढ़ चुका है. कई टीमों ने इस टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया तो कई टीमों का प्रदर्शन बेहद ही निराश रहा. हालांकि भारतीय टीम एशिया कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है. सुपर 4 में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला होना है, जीतने वाली टीम फाइनल में भारत के साथ भिड़ेगी. हालांकि फाइनल मैच होने से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul)ने फाइनल में पहुंचने वाली टीम का खुलासा कर दिया है.
KL Rahul ने कर दिया खुलासा
दरअसल केएल राहुल (KL Rahul)ने हाल ही में अपने बयान में कहा कि, "जब दुनिथ वेल्लालगे के खिलाफ हम अगली बार,जब खेलंगे तो अटैक करेंगे". केएल राहुल ने श्रीलंकाई गेंदबाज़ से निपटने के लिए पहले ही खुलासा कर दिया है. वहीं अब फैंस का ऐसा मानना है कि उन्होंने श्रीलंका के फिरकी गेंदबाज़ दुनिथ वेल्लालगे से अगले मैच में निपटने के लिए योजना बनाई है और इससे पता चल रहा है कि श्रीलंका ही भारत के खिलाफ एशिया कप 2023 का फाइनल खेलेगी. हालांकि इस बात की पुष्टि हम नहीं करते है.
दुनिथ वेल्लालगे ने तोड़ी थी टीम इंडिया की कमर
एशिया कप 2023 का सुपर 4 का मुकाबला 12 सितंबर को भारत बनाम श्रीलंका के बीच खेला था. हालांकि भारतीय टीम ने इस मैच को 41 रनों से अपने नाम किया था लेकिन दुनिथ वेल्लालगे ने इस मैच में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ो को बुरी तरीके से धवस्त कर दिया था. उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में 40 रन खर्च कर पांच विकेट अपने नाम किया था, जिसमें शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल है.
वापसी के बाद KL Rahul की शानदार लय
केएल राहुल (KL Rahul)ने लगभग 6 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी की है. उन्होंने अपने पहले मुकाबले में वापसी को यादगार बनाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जड़ा. राहुल ने इस मैच में 111 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ भी वह शानदार लय में दिख रहे थे. हालांकि उन्होंने 44 रनों का योगदान दिया था.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा