T20 वर्ल्डकप के बाद केएल राहुल की होगी टीम इंडिया से छुट्टी!, यह 3 खिलाड़ी है जगह लेने को तैयार

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
ऑस्ट्रेलिया को हराकर भी T20 विश्वकप नहीं जीत पाएगा भारत!, रोहित-द्रविड़ की यह 3 गलतियां बनेगी जीत में रोड़ा

KL Rahul: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का सफ़र अभी तक काफी शानदार रहा है. पाक टीम के लिए पहले मैच में नजदीकी जीत हासिल करने के बाद नीदरलैंड्स की टीम को दूसरे मैच में करारी शिकस्त देने के बाद टीम ग्रुप में टॉप पोजीशन पर काबिज़ है. टीम का प्रदर्शन भले ही बेहतरीन रहा है.

लेकिन सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) एक भी मैच में बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं रहे है. चोट के बाद से राहुल की फॉर्म उनका साथ नहीं दे रही है और अब आलोचक उनकी टीम में जगह को लेकर भी सवाल उठा रहे है. ऐसे में आइये आज बात करते है तीन ऐसे खिलाड़ियों की जो भारतीय टीम में केएल राहुल (KL Rahul) के विकल्प के तौर पर वर्ल्ड कप के बाद शामिल किये जा सकते है.

1. ईशान किशन

Ishan Kishan

आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के लिए सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाने वाले ईशान किशन भारत के लिए भी यह जिम्मेदारी निभा चुके है. पॉवर प्ले के दौरान वो तेज़ी से रन बनाने में माहिर है. रोहित शर्मा के साथ उन्होंने कई मौकों पर मैच विनिंग पार्टनरशिप निभा कर टीम के लिए जीत हासिल की है. इसके आलवा ईशान किशन भी एक लेफ्ट हैण्ड बैट्समैन है जो राहुल (KL Rahul) की जगह टीम में शामिल किये जा सकते है.

किशन ने भारत के लिए अभी तक 19 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 30 से ज्यादा की औसत से 543 रन बनाये है. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक भी निकले है. उनका अधिकतम स्कोर 89 रन रहा है. आईपीएल में उनके प्रदर्शन की बात करे तो अभी तक 75 मैचों में वो 12 अर्धशतकों की मदद से 1870 रन बना चुके है जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 99 रहा है.

2. शुभमन गिल

Shubman Gill

अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले 23 वर्षीय शुभमन गिल भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाते है. गिल ने अभी तक भारत के लिए टी20 डेब्यू नहीं किया है लेकिन वनडे फॉर्मेट में वो टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाते हुए कई मौकों पर नज़र आ चुके है. शुभमन तेज़ बल्लेबाज़ी करते हुए वनडे फॉर्मेट में एक शतक भी जमा चुके है. ऐसे में रोहित के जोड़ीदार के तौर पर गिल एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते है.

आंकड़ों की बात करे तो शुभमन भारत के लिए अभी तक 12 वनडे मुकाबले खेल चुके है. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक सहित 579 रन निकले है. इसके अलावा आईपीएल में 2022 में गिल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था. आईपीएल 2022 में उन्होंने 16 मुकाबलों में 34.50 की औसत से 483 रन बनाये थे जिसमें उन्होंने 4 अर्धशतक जड़े थे.

3. दीपक हुड्डा

Deepak Hooda

टीम के लिए टॉप आर्डर में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करने के अलावा टीम के लिए एक उपयोगी स्पिनर साबित हो सकने वाले दीपक हूड्डा भी इस लिस्ट में अपनी जगह बना चुके है. दीपक हूड्डा ने हाल ही में टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू किया था. हूड्डा ने अभी तक भारत के लिए अलग-अलग क्रम पर बल्लेबाज़ी की है. और मिडिल ओवर्स में भी किफायती गेंदबाज़ी कर टीम में योगदान दिया है.

दीपक हूड्डा ने अभी तक भारत के लिए 12 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 41.85 की शानदार औसत से 293 रन बनाये है. वो भारत के लिए शतक लगाने वाले चुंनिंदा बल्लेबाजों में से एक है. जिन्होंने इसी साल आयरलैंड के खिलाफ 104 रन की पारी खेल पर टीम को जीत दिलवाई थी. आईपीएल 2022 में भी हूड्डा ने लखनऊ के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए 15 मैचों में 32 से औसत से 451 रन बनाये थे जिसमें 4 अर्धशतक शामिल थे.

team india kl rahul deepak hooda ISHAN KISHAN T20 World Cup 2022 Shubhman Gill