भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को धुआंधार बल्लेबाजी और गेंदबाजो की धुनाई करने की वजह से जाना जाता हैं। इस खिलाड़ी के पास इतनी क्षमता हैं कि गेंद को अपनी कलाई से मैदान के बाहर भेज सकता है। राहुल टीम के ऐसे खिलाड़ी है जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम पर आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकते हैं। वहीं उन्होंने कई बार मुश्किल समय में आकर टीम को अपनी अक्रामक और जुझारू पारी के दम पर जीत दिलाई है।
लेकिन टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) टी20 विश्व कप में पूरी तरीके से विफल रहे। उन्होंने भारतीय टीम की नइया को बीच मझदार में छोड़, आउट होकर डग आउट में बैठेते हुए दिखाई दिए है। राहुल ने पूरे टूर्नामेंट में अपने बल्ले से कप्तान रोहित शर्मा समेत भारतीय फैंस को निराश किया हैं।
टीम इंडिया का एक ऐसा खिलाड़ी भी है जिसे राहुल की जगह टी20 विश्व कप की टीम में शामिल किया जा सकता था। लेकिन बीसीसीआई (BCCI) ने उस खिलाड़ी को बिल्कुल ही नजरअंदाज कर दिया हैं। आईए जानते है कि किस खिलाड़ी को लोकेश राहुल की जगह टीम में शामिल किया जा सकता था।
Shikhar Dhawan को किया गया नजरअंदाज
टीम इंडिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को बीसीसीआई पिछले कुछ समय से टी20 फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं दे रही है। उनकी जगह दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के फ्लॉप होने के बावजूद भी उन्हें टीम में बार-बार चुना जा रहा हैं। वहीं धवन के शानदार प्रदर्शन के बाद भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया हैं। शिखर धवन का प्रदर्शन राहुल के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया में बेहद शानदार रहा हैं। वहीं केएल ने बड़े मुकाबलो में हमेशा टीम को निराश किया हैं।
Shikhar Dhawan का बड़े मुकाबलो में शानदार रिकॉर्ड
टीम इंडिया के बांय हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का प्रदर्शन बड़े मुकाबलो में शानदार रहा हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, इग्लैंड और पाकिस्तान जैसी टीमो के विरुद्ध बेहद अच्छा खेल दिखाया हैं। उन्होंने हर बड़ी टीम के खिलाफ मैच जीताऊ पारी भी खेली हैं। वहीं केएल राहुल (KL Rahul) बड़े मुकाबले में घुटने टेक देते हैं।
टी20 विश्व कप में पाकिस्तान और इग्लैंड के खिलाफ राहुल का प्रदर्शन शर्मनाक रहा था। उन्होंने जिम्बाब्वे और नीदरलैंड जैसी कमजोर टीमो के खिलाफ अर्धशतकीय पारी को छोड़ दे तो उनका प्रदर्शन खासा प्रभावी नही रहा हैं।। वहीं राहुल ने विश्व कप के 6 मुकाबलो की 6 पारियो में 120.75 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 128 रन बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया में शिखर का अच्छा रिकॉर्ड
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) विदेशो में जब भी बल्लेबाजी करते है। उनके भीतर रन बनाने की भूख साफ दिखाई पड़ती है। गब्बर ऑस्ट्रेलिया में जब भी बल्लेबाजी करते हैं बिल्कुल बेफिकर होकर खेलते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की उनकी सरजमी पर जमकर धुनाई की हैं। वहीं उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में खेले 9 मुकाबलो की 8 पारियो में 33.8 की औसत से 271 रन बनाए हैं।
इस दौरान उनके बल्ले से दो तूफानी अर्धशतक भी निकले है। टीम इंडिया के गब्बर को राहुल की जगह विश्व कप कप की टीम में शामिल किया जा सकता था लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें नजअंदाज करके अपने पैर पर खुद कुल्हाड़ी मार ली है। कप्तान रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इस टी20 विश्व कप में दाएं-बाएं हाथ के कॉम्बिनेशनल के साथ उतर सकते थे। जिससे टीम को फायदा भी पहुंच सकता था। शिखर और रोहित ने ओपनिंग में कई बार कमाल की साझेदारी कर हारे हुए मैच में जीत दिलाई हैं।