जीतकर हारने वाले को केएल राहुल कहते हैं, गेल-वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए जीता फैंस का दिल

Published - 26 May 2022, 12:41 PM

IPL 2022

आईपीएल के 15वें सीजन में केएल राहुल (KL Rahul) को लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना कप्तान बनाया गया. उनकी अगुवाई में टीम बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उनकी टीम भले ही आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में बैंगलोर के खिलाफ हार का सामना करना पडा.

लेकिन, उन्होंने अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लिया. उन्होंने बैंगलोर 58 गेंदों में 79 रनों की शानदारी पारी खेली. वह इस पारी की बदौलत आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रहे.

KL Rahul ने क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर ये रिकॉर्ड तोड़ा

KL Rahul fifty vs DC IPL 2022

केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल के 15वें सीजन में धमाकेदार पारियां खेली है. इस सीजन के दूसरे टॉप स्कोरर रहे हैं. आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में बैंगलोर के खिलाफ मिली हार के बाद उनका सफर यहीं समाप्त हो गया है. वैसे केएल राहुल ने 600 से ऊपर रन बना चुके हैं.

इस साल के आईपीएल में उन्होंने 15 पारियों में 51.33 की औसत से 616 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक भी जड़े. वह अपनी टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल में 4 बार 600 रन बना चुके हैं. उन्होंने 2018 में पहली बार 600 रनों के आंकड़े को प्राप्त किया था. उस सीजन उन्होंने 659 रन बनाये थे। इसके बाद आईपीएल 2020 में उन्होंने 14 मैचों में 670 दर्ज किए. वहीं पिछले सीजन 13 मैचों में 626 रन बनाये थे. इससे पहले यह कारनामा तीन बार क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर ने किया था. बता दें कि, क्रिस गेल ने लगातार तीन वर्षों (2011, 2012, 2013) में 600 रन का आंकड़ा पार किया.

लखनऊ सुपर जायंट्स का सफर हुआ समाप्त

IPL 2022. KL Rahul
IPL 2022. KL Rahul

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया. लखनऊ की टीम ने आईपीएल के एडिशन में पहली बार हिस्सा लिया. नई टीम थी और नई सोच के साथ मैदान पर उतरी थी. लखनऊ की टीम ने इस सीजन में कई चैंपियन टीमों का हराया.

लेकिन, वह दुर्भाग्यपूर्ण आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में बैंगलोर से मिली हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए. अगले सीजन में केएल राहुल और बेहतर करेंगे. फैंस लगातार उनकी बल्लेबाजी और कप्तानी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Tagged:

IPL 2022 kl rahul KL Rahul Latest news
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर