एक नंबर का पनौती है टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, जब-जब खेला ICC ट्रॉफी का फाइनल मैच, बुरी तरह हारा भारत

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
team india

29 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर टीम इंडिया (Team India) ने करोड़ों भारतीयों का साल भर का इंतजार खत्म कर दिया है। पिछले 13 साल से फैंस टीम को वर्ल्ड कप चैंपियन बनते देखना चाहते थे। वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जाने के बावजूद भारत चैंपियन नहीं बन पाया था।

लेकिन बारबाडोस में अफ्रीका को रौंदकर टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की। जहां कुछ फैंस टीम (Team India) की इस जीत के जश्न में डूबे हुए हैं, वहीं, कुछ प्रशंसक एक खिलाड़ी को टीम से बाहर करने के लिए बीसीसीआई का शुक्रियाअदा कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि इस खिलाड़ी की वजह से भारत आईसीसी ट्रॉफी जीतने में कामयाब हो पाया है। आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी?

Team India के लिए पनौती है ये खिलाड़ी!

  • किस भी देश के लिए आईसीसी ट्रॉफी जीतना बहुत बड़ी बात है। हर कप्तान चाहता है कि वो अपनी टीम को यह खिताब दिलाने में कामयाब हो।
  • जहां कई बार टीमें फाइनल में पहुंचने के बाद भी किसी तरह खिताब जीत लेती हैं, वहीं कई बार कुछ टीमें पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी फाइनल मैच पर कब्जा नहीं कर पाती हैं।
  • ऐसा ही कुछ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में देखने को मिला था, जब ऑस्ट्रेलिया टीम ग्रुप स्टेज में बैक तो बैक दो मैच गंवाने के बाद चैंपियन बनी और पूरे सीजन अजेय रही भारतीय टीम को खिताबी मुकाबले में हार झेलनी पड़ी।

भारत के लिए खेल चुका है 47 आईसीसी टूर्नामेंट के मैच

  • हालांकि, 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर रोहित शर्मा एंड कंपनी ने पिछले वर्ल्ड कप मिली हार के जख्मों पर मरहम लगा दिया है।
  • लेकिन टीम इंडिया (Team India) के चैंपियन बन जाने के बाद एक खिलाड़ी को फैंस ने ‘पनौती’ का टैग दे दिया है। यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि 32 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल हैं।
  • दरअसल, उन्होंने कुल 47 आईसीसी मुकाबले खेले हैं। वह आईसीसी टी20 वर्ल्ड, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन उन्हें कभी भी ट्रॉफी उठाने का मौका नहीं मिला।

आईसीसी ट्रॉफी उठाने का नहीं मिल पाया है मौका

  • केएल राहुल ने एकदिवसीय विश्व कप 2019 और 2023 खेला था। वर्ल्ड कप 2019 में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों 18 रनों से हार झेलनी पड़ी, जिसके चलते उनके टूर्नामेंट का सफर खत्म हो गया।
  • जबकि विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुंचकर भी टीम इंडिया (Team India) खिताब अपने नाम नहीं कर सकी। वहीं, बात की जाए टी20 वर्ल्ड कप की तो उन्होंने 2021 में डेब्यू किया था।
  • इस सीजन भारत को पाकिस्तान ने 10 विकेट से करारी शिकस्त दी और उसको टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। वहीं, जब भारत टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल में गया तो इंग्लैंड ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम (Team India) को दस विकेट से मात दी।

ऐसा रहा है ICC टूर्नामेंट में प्रदर्शन

  • इसके अलावा केएल राहुल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले और दूसरे सीजन का फाइनल मैच भी खेल चुके हैं, लेकिन इस दौरान भी वह ट्रॉफी नहीं जीत सके।
  • हालांकि, अब जब केएल राहुल की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम (Team India) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है तो उन्हें पनौती बताया जा रहा है। क्योंकि वह जब-जब टीम में उपस्थित थे तो टीम आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई।
  • बात की जाए केएल राहुल (KL Rahul) के आईसीसी टूर्नामेंट के प्रदर्शन की तो उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप के 20 मैच में दो शतक और चार अर्धशतक की मदद से 813 रन बनाए हैं।
  • 16 वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप मैच में केएल राहुल नाम तीन शतक और पाँच शतक के साथ 958 रन दर्ज हैं। 11 टी20 वर्ल्ड कप मैच में वह 322 रन ही बना पाए हैं।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

indian cricket team kl rahul T20 World Cup 2024