"DC ने उसका फायदा उठाया.." दिल्ली से मिली करारी हार के बाद केएल राहुल ने बनाया अजीबो-गरीब बहाना, इस खिलाड़ी को बताया हार का जिम्मेदार

author-image
Alsaba Zaya
New Update
KL Rahul praised the opposing team after 6-wicket defeat against Delhi capitals in LSG vs DC match

केएल राहुल (KL Rahul)की अगुवाई में लखनऊ सुपर जायंट्स ने शुक्रवार 12 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला खेला. अपनी लगातार चौथी जीत की तलाश में उतरी एसएसजी को दिल्ली कैपिटल्स ने धूल चटा दी. इस मैच में एलएसजी के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ों ने निराश किया, जिसकी वजह से लखनऊ एक बड़ा स्कोर नहीं बना सकी. लखनऊ ने 7 विकेट खोकर 167 रन बनाए थे, जिसके जवाब में दिल्ली ने 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. हार के बाद कप्तान केएल राहुल (KL Rahul)पोस्ट मैच इंटरव्यू का हिस्सा बने. जहां उन्होंने विपक्षी टीम की तारीफ की है और साथ ही कुलदीप को इस मैच का हीरो भी बताया.

कुलदीप ने इसका फायदा उठाया- KL Rahul

  • 6 विकेट से मिली हार के बाद केएल राहुल (KL Rahul)ने दिल्ली के खिलाड़ियों की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा
  • "मुझे लगता है कि हम 15-20 रन कम थे, हमने अच्छी शुरुआत की, हम फायदा उठा सकते थे और 180 रन बना सकते थे. सीमर्स के लिए थोड़ी मदद थी, अजीब गेंद नीची रही.
  • कुलदीप ने इसका फायदा उठाया और विकेट हासिल किया, जब नए गेंदबाज़ आते हैं, तो यह हमारे लिए काफी अज्ञात होता है.  फ्रेजर-मैकगर्क ने गेंद को अच्छी तरह से हिट किया, इसका श्रेय उन्हें जाता है.
  • हम हमेशा एक ही मानसिकता के साथ चलते हैं, सही क्षेत्रों पर प्रहार करना चाहते हैं. हमने पावरप्ले में वार्नर को आउट किया".

ये भी पढ़ें: IPL 2024 से नहीं होगा चयन, टी20 वर्ल्ड कप के लिए पहले से ही फिक्स है ये 10 नाम, BCCI की इस पोस्ट से खुली पोल!

मैच का हाल

  • सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डीकॉक ने 13 गेंद में 19 रन बनाकर चलते बने. राहुल ने 39 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा देवदत्त पडिक्कल 3, मार्कस स्टोयनिस 8, निकोलस पूरन 0, दीप हुड्डा ने 10 रन बनाए.
  • आयुष बदोनी ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने नाबाद 35 गेंद में 55 रन बनाए. जिसकी वजह से एलएसजी 167 रन बनाने में कामयाब रही.  वहीं दिल्ली की ओर से ज़ैक फ्रेज़र ने 35 गेंद में 55 रन बनाए, जबकि पंत ने 24 गेंद में 41 रनों की पारी खेलकर दिल्ली को 7 विकेट से मुकाबला जीता दिया.

कैसा रहा है केएल राहुल का प्रदर्शन?

  • राजस्थान के खिलाफ पहले मुकाबले में केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. इस मैच में उन्होंने 58 रन बनाए थे. इसके बाद से वे अब तक कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं.
  • दूसरे मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 15 आरसीबी के खिलाफ 20  और जीटी के खिलाफ 33 रनों की पारी खेली थी. राहुल को आने वाले मैच में लंबी पारियां खेलनी होगी,जिससे टीम को फायदा मिलेगा.

ये भी पढ़ें: VIDEO: “शाबाश DK वर्ल्डकप खेलना है”, दिनेश कार्तिक की ताबड़तोड़ फॉर्म देख रोहित शर्मा ने लिए मजे, स्टंप माइक में कैद हुई आवाज

kl rahul LSG VS DC DC vs LSG IPL 2024