VIDEO: नेट पर उतरे केएल राहुल ने दिखाया अपने बल्ले का जोर, गेंदबाजों की कर दी हालत खराब, चौको-छक्को की बरसात कर उड़ाए होश

Published - 09 Dec 2023, 05:43 AM

KL Rahul practiced vigorously after reaching South Africa tour video went viral

विश्व कप 2023 में केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार खेल दिखाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. विश्व कप राहुल के लिए काफी शानदार रहा. अब उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे के लिए चुना गया है. वनडे और टेस्ट मैच की सीरीज़ के लिए केएल राहुल अब अपनी तैयारियां भी शुरु कर चुके हैं. खास बात ये है कि उन्हें वनडे सीरीज़ के लिए कप्तानी का ज़िम्मा सौंपा गया है, जिसके बाद केएल राहुल की ज़िम्मेदारी और भी बढ़ जाएगी. इस बीच सोशल मीडिया पर केएल राहुल की बल्लेबाज़ी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे नेट में अपने बल्ले का जौहर दिखा रहे हैं.

KL Rahul ने नेट पर बल्ले से मचाई तबाही

KL Rahul

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए केएल राहुल भारतीय टीम की कमान संभलेंगे. टीम को सीरीज़ जीताने का ज़िम्मा उन्हीं के कंधो पर दिया गया है. हालांकि अब केएल राहुल भी अपनी तैयारियं शुरु कर चुके हैं. सोशल मीडिया में उनका नेट अभ्यास करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल लोफ्टेड शॉट खेल रहे हैं. उनकी बल्लेबाज़ी को देख ऐसा लग रहा है कि वे साउथ अफ्रीका के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

यहां देखें वीडियो

शानदार रहा था विश्व कप 2023

दरअसल आईपीएल 2023 के दौरान केएल राहुल चोटिल हो गए थे. इसके बाद उन्होंने एशिया कप 2023 में शानदार वापसी की और पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही मैच में शतक ठोक दिया. इसके बाद उन्होंने विश्व कप 2023 में भी कमाल की बल्लेबाज़ी की. उन्होंने 11 मैच में 75.33 की शानदार औसत के साथ 452 रनों को अपने नाम किया. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 2 अर्धशतक भी ठोके. विश्व कप में उनका प्रदर्शन शानदार रहा. उन्होंने पूरे इवेंट में 5वें नंबर पर बल्लेबाज़ी की थी. ऐसे में केएल राहुल का 75 की औसत के साथ रन बनाना काबिले तारीफ है.

अब तक ऐसा रहा है लोकेश राहुल का करियर

Kl Rahul (1)

केएल राहुल (KL Rahul) ने भारतीय टीम के लिए अब तक 47 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 33.44 की औसत के साथ 2642 रन बनाए हैं. वहीं 72 मैच खेलते हुए केएल राहुल ने 50.79 की औसत के साथ 2743 रन बनाए हैं. इसके अलावा 72 टी-20 मैच में उन्होंने 37.75 की औसत के साथ 2265 रनों को अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: IPL 2024 की नीलामी से इन 3 खिलाड़ियों को खरीद ले कोहली, तो 17 साल में पहली बार RCB बन जाएगी चैंपियन

Tagged:

team india World Cup 2023 kl rahul IND VS SA sa vs ind