RR vs LSG: KL Rahul हार के बाद भी नहीं हुए मायूस, स्टॉइनिस को लेकर बताया अपना फ्यूचर का 'गेम प्लान'

author-image
Mohit Kumar
New Update
LSG vs RR KL Rahul Statement Post Match

RR vs LSG: केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाइनट्स को आईपीएल 2022 के 20वें मैच में 10 अप्रैल की रात को राजस्थान रॉयल्स के हाथों सीजन की दूसरी हार मिली है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान ने लखनऊ को 3 रनों से मात दे दी है।

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने आई राजस्थान ने लखनऊ को 165 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए सुपर जाइनट्स की टीम अपने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 162 रन ही बना सकी। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है, केएल राहुल (KL Rahul) ने मैच के बाद अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।

लखनऊ ने आखिरी 5 ओवर में लुटाए 73 रन

लखनऊ सुपर जाइनट्स के गेंदबाजों ने रॉयल्स के द्वारा एक संभली हुई शुरुआत एक बाद उनके टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ कर रख दी थी। सिर्फ 67 रन के संयुक्त स्कोर पर राजस्थान के 4 मुख्य बल्लेबाज पवेलियन की राह पकड़ चुके थे। लेकिन इसके बाद मिडल और डेथ ओवर में राजस्थान के बल्लेबाजों ने शिमरोन हेटमायर के बूते वापसी की, लखनऊ के गेंदबाजों को अंत के 5 ओवर में 73 रन मारे और राजस्थान का स्कोर 165 तक पहुंचा। इस दौरान रवि बिश्नोई और कृष्णप्पा गौतम ने 2-2 विकेट अपने नाम किए और लगभग 7.50 की इकॉनोमी से रन दिए।

LSG के बल्लेबाज साझेदारी बनाने में हुए नाकाम


वहीं 166 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत किसी बुरे सपने की तरह हुई। पारी की पहली गेंद पर ही टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल(0) ट्रेंट बोल्ट की तेज गति की इन स्विंग गेंद पर पवेलियन लौट चुके थे, वहीं इसी ओवर की अगली गेंद पर नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए कृष्णप्पा गौतम(0) भी ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर ही बिना खाता खोले औटे हुए।

इसके बाद कोई भी बल्लेबाज साझेदारी करने में कामयाब नहीं हुआ, 12वें ओवर में टीम का स्कोर 75/5 था। इस स्थिति में क्रीज पर आए क्रूणाल पाण्ड्या(22) ने डिकॉक के साथ मिलकर 27 रन जोड़े। अंत में आईपीएल 2022 में अपना पहला मैच खेल रहे मार्कस स्टॉइनिस ने 16 गेंदों में 32 रन बनाए, लेकिन अपनी जीत को जीर नहीं दिला पाए।

RR vs LSG मैच के बाद KL Rahul का बयान

आईपीएल 2022 में अपने पहले मैच में हार के बाद लखनऊ ने लगतार 3 मैचों में जीत हासिल की थी। आज के मुकाबले में भी ये टीम जीत की दहलीज पर खड़ी हो गई थी। लेकिन अंतिम ओवर में समीकरण बदल गए। केएल राहुल (KL Rahul) ने मैच के बाद अपने विकेट और टीम के प्रदर्शन के बारे में कहा,

मुझे भी गेंद नहीं दिखी, (बोल्ट की गेंद पर आउट होने पर) अगर मुझे दिखती तो मैं कुछ कर सकता था। हमारे पास एक अच्छी टीम है और हमारे पास बल्ले और गेंद से पर्याप्त विकल्प हैं। यहां तक ​​कि जब हम जल्दी विकेट गंवा चुके थे, तब भी हमें पता था कि हमारे पास एक मौका है। जाहिर है, आज हमें एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी जो हमें कभी नहीं मिली। हम कड़ी मेहनत करने और दबाव को बेहतर तरीके से संभालने की कोशिश करेंगे। एक खराब खेल चीजों को नहीं बदलेगा, यह हमारे लिए अच्छी सीख होगी।

मार्कस स्टॉइनिस की पारी के बारे में पूछे जाने पर केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा

अंत में, स्टॉइनिस का लक्ष्य के करीब लेकर जाना बहुत अच्छा था। सीजन के पहले ही मैच में ऐसा करने से उन्हें आत्मविश्वास मिलेगा। हमारी उनको अंत के ओवर मे भेजने की ही योजना थी, हम जानते हैं कि वह आखिरी पांच ओवरों में कितना खतरनाक हो सकता है। जैसा कि मैंने कहा, हमारे पास बहुत सारे ऑलराउंडर हैं, इतने सारे विकल्प हैं और इसलिए हम बल्लेबाजी क्रम में थोड़ा फेरबदल कर सकते हैं।

RR vs LSG RR vs LSG Match 2022 RR vs LSG IPL 2022 RR vs LSG IPL RR vs LSG 2022