देश नहीं बल्कि सिर्फ अपनी जगह बचाने के लिए खेलता है ये खिलाड़ी, गौतम गंभीर जल्द करने वाले हैं छुट्टी
Published - 19 Sep 2024, 11:33 AM | Updated - 24 Jul 2025, 01:17 AM

Table of Contents
टीम इंडिया हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बांग्लादेश टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही अपनी मंशा साफ कर चुके हैं. उनका कहना है कि कोई भी खिलाड़ी अपने लिए नहीं बल्कि टीम के हित के लिए खेलेगा. क्योंकि, कई बार खिलाड़ियों पर से सेल्फिश पारी खेलने के आरोप लग चके हैं. लेकिन, भारतीय टीम का एक खिलाड़ी अभी भी ऐसा करने से बाज नहीं आ रहा हैं. बांग्लादेश दौरे के बाद गंभीर उस प्लेयर की टीम से कर छुट्टी देंगे.
Gautam Gambhir को इस प्लेयर ने किया निराश
चेन्नई में 19 से भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच की शुरूआत हो चुकी हैं. पहले सेशन में बाग्लादेश ने भारतीय टॉप ऑर्डर को बैकफुट पर धकेल दिया. क्योंकि, 36 रन के स्कोर पर 3 विकेट गिर गए थे.
जिसके बाग पंत और जायसवाल ने भारत की पारी को संभाला. वहीं जयसवाल के आउट होने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) बैटिंग के लिए आए. जिन्हें हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने खराब फॉर्म के बावजूद भी प्लेइंग-11 में शामिल किया. लेकिन, केएल राहुल एक बार फिर बल्ले से फ्लॉप साबित हुए.
पहले टेस्ट में नहीं चला केएल राहुल का बल्ला
केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों बुरे दौर से गुजर रहे हैं. केएल राहुल लंबे से फॉर्म तलाश रहे हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में केएल राहुल बुरी तरह से नाकाम साबित हुए. उन्होंने 52 गेंदों का सामना किया जिस पर 16 रन ही बना सके और मेहदी हसन मिराज का शिकार हो गए.
टीम से हो सकती है छुट्टी
केएल राहुल (KL Rahul) दूसरी पारी में रन नहीं बना पाते हैं तो उनकी दूसरे टेस्ट से छुट्टी होना तय है. क्योंकि, 365 दिन से ज्यादा होने वाले हैं. लेकिन, उनके बल्ले से शतकीय पारी देखने को नहीं मिली है.
उन्होंने अपना आखिरी शतक टेस्ट में पिछले साल दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. बता दें सफराज खान और ध्रुव जुरेल जैसे टैलेंट बेंच गर्म कर रहे हैं, ऐसे में चयनकर्ता केएल राहुल को टीम से बाहर कर इन युवाओं को आजमा सकते हैं.
यह भी पढ़े: चेन्नई टेस्ट इस भारतीय बल्लेबाज के करियर का होगा आखिरी मैच, अब चाहकर भी टीम इंडिया में गौतम गंभीर देंगे मौका
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर