इंग्लैंड दौरे पर केएल राहुल ने प्रदर्शन ने तबाह किया इन 2 खिलाड़ियों का करियर, अब कभी नहीं मिलेगा टीम इंडिया के लिए डेब्यू
Published - 13 Jul 2025, 11:51 AM | Updated - 13 Jul 2025, 12:06 PM

Table of Contents
KL Rahul : इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला में भारतीय टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है। केएल (KL Rahul) अब तक इंग्लिश टीम के खिलाफ दो शतक ठोक चुके हैं, जिसमें दूसरा शतक लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान की पहली पारी में आया था, जब भारत को इसकी सख्त जरूरत थी।
लॉर्ड्स की मुश्किल पिच पर केएल राहुल (KL Rahul) एक छोर पर खूंटा गाड़ कर खड़े रहे और भारत को 387 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। केएल के शानदार प्रदर्शन ने भारत के दो सुपर स्टार खिलाड़ियों के करियर को तबाह कर दिया है। अब डेब्यू करना तो दूर, यह खिलाड़ी स्क्वाड में अपनी जगह तक नहीं बना पाएंगे।
अभिमन्यु ईश्वरन के करियर पर लगा दांव
भारतीय टीम में पदार्पण की आस लगाए बैठे सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) की उम्मीदों को केएल राहुल (KL Rahul) के लॉर्ड्स में धमाकेदार शतक के बाद करारा झटका लगा है। अभिमन्यु काफी लंबे समय से टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा रहे हैं। लेकिन उन्हें अभी तक डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है।
उम्मीद की जा रही थी कि पहले टेस्ट में टीम प्रबंधन तीसरे स्थान के लिए अभिमन्यु को डेब्यू का मौका दे सकता है, लेकिन मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल ने तब आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले साई सुदर्शन के साथ जाने का फैसला किया और उन्हें इंग्लिश कंडीशन में डेब्यू टेस्ट खेलने का मौका मिला।
हालांकि वह भी बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप रहे थे, जिसके चलते उन्हें भी दूसरे टेस्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। हालांकि, अभिमन्यु ईश्वरन का प्रदर्शन घरेलू टूर्नामेंट में काफी जबरदस्त रहा था। बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अभिमन्यु ने 103 प्रथम श्रेणी मैचों में 7841 रन बनाए हैं, जिसमें 27 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं।
ऋतुराज गायकवाड़
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम के प्रारंभिक बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के जबरदस्त प्रदर्शन ने न सिर्फ अभिमन्यु के करियर को दांव पर लगा दिया है, बल्कि घरेलू टीम महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के टेस्ट डेब्यू की उम्मीदों को भी चकनाचूर कर दिया है। गायकवाड़ काफी लंबे समय से टीम इंडिया की टेस्ट टीम में जगह बनाने का मौका देख रहे थे।
लेकिन अब केएल राहुल के प्रदर्शन के बाद उनका टीम में जगह बनाना भी मुश्किल हो गया है। बता दें कि, ऋतुराज गायकवाड़ भारत के लिए वनडे और टी20 में डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन टेस्ट में उनकी जगह बनना फिलहाल मुश्किल लग रही है, क्योंकि उनका घरेलू प्रदर्शन भी इस सीजन उतना बेहतर नहीं रहा था, जिसकी आमतौर पर गायकवाड़ से उम्मीद की जाती है।
इंग्लैंड में KL Rahul ने किया शानदार प्रदर्शन
पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के अचानक संन्यास लेने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने ओपनिंग में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी, जिसपर वह पूरी तरह से खरे उतरे हैं। केएल ने अंग्रेजों की क्लास लगाते हुए 3 मैच की 5 पारियों में 67.20 की औसत के साथ कुल 336 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है।
वहीं, केएल (KL Rahul) लॉर्ड्स के मैदान पर दो शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा पूर्व धाकड़ बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर यह कारनामा तीन बार कर चुके हैं।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर