केएल राहुल का फिर छलका दर्द, दिल्ली कैपिटल्स में हो रही नाइंसाफी, बताया कैसे दी जा रही है उनके टैलेंट की बलि

KL Rahul: शनिवार 5 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 25 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत में केएल राहुल का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार पारी खेली। लेकिन इसके बावजूद उनका दुख छलक पड़ा...

author-image
Nishant Kumar
New Update
 KL Rahul, IPL 2025, Chennai Super Kings

KL Rahul: शनिवार 5 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 25 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत में केएल राहुल का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार पारी खेली। उन्होंने 51 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके और तीन छक्के लगाए। इस शानदार पारी के लिए उन्हें  प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया। शानदार पारी खेलने के बाद राहुल का दर्द छलक पड़ा। उन्होंने बड़ा बयान दिया। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा

KL Rahul ने किया खुलासा

ipl 2025 KL rahul back (1)

केएल राहुल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में बतौर ओपनिंग बल्लेबाज 77 रन बनाए। इस नंबर पर खेलने के बाद उन्होंने खुलासा किया कि वह आईपीएल से पहले टॉप ऑर्डर में खेलने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन कोच हेमंग बदानी ने उन्हें नंबर 4 पर भेजा।

"मैं ओपनिंग बल्लेबाज बनने की तैयारी कर रहा था लेकिन..."- KL Rahul

केएल राहुल ने अपने बैटिंग ऑर्डर पर खास चर्चा की और इस बारे में मैच प्रजेंटेशन में बात करते हुए कहा,

"आईपीएल शुरू होने से पहले मैं व्यक्तिगत रूप से टॉप ऑर्डर में खेलने की तैयारी कर रहा था। मैंने कोच से बात की, और उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि मैं नंबर 4 पर बल्लेबाजी करूं क्योंकि हमारी टीम का एक खिलाड़ी नहीं आ पाया। लेकिन मैं खुश हूं कि आज मुझे टॉप ऑर्डर में खेलने का मौका मिला।"

डु प्लेसिस की जगह KL Rahul ने ओपनिंग की

आपको बता दें कि केएल राहुल  पिछले मैच में मिडिल ऑर्डर में खेलते नजर आए थे, जबकि इन-फॉर्म डु प्लेसिस टॉप ऑर्डर में खेलते नजर आए थे। लेकिन उनके अनफिट होने की वजह से राहुल को ओपनिंग करने के लिए बुलाया गया। राहुल नंबर चार पर बल्लेबाजी कर रहे हैं क्योंकि दिल्ली ने इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी बारूच को नंबर चार पर खरीदा था। लेकिन उन्होंने आईपीएल शुरू होने से पहले अपना नाम वापस ले लिया, जिसकी वजह से राहुल इस नंबर पर दिल्ली की पसंद हैं।

KL Rahul ने मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर की थी शुरुआत

गौरतलब है कि केएल राहुल ने आईपीएल में अपने करियर की शुरुआत मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर की थी। इसके बाद वह टॉप ऑर्डर बल्लेबाज बन गए। इसके बाद वह लंबे समय तक शीर्ष क्रम के खिलाड़ी के तौर पर खेलते रहे, लेकिन आईपीएल 2024 की शुरुआत उन्होंने मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौर पर की।

ये भी पढ़िए : IPL 2025 के बीच ही इंग्लैंड टेस्ट के लिए 18 सदस्यीय Team India फिक्स, रोहित-हर्षित-पंत बाहर, तो टीम को मिला नया कप्तान!

Delhi Capitals CSK vs DC kl rahul IPL 2025