IPL 2025 के बीच ही इंग्लैंड टेस्ट के लिए 18 सदस्यीय Team India फिक्स, रोहित-हर्षित-पंत बाहर, तो टीम को मिला नया कप्तान!

IPL 2025 के बाद टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां वह मेजबान टीम के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस टेस्ट सीरीज से WTC के नए चक्र की भी शुरुआत होगी। ऐसे में क्या होगी भारत की 18 सदस्यीय टीम, जानेंगे इस रिपोर्ट में...?

author-image
Nishant Kumar
एडिट
New Update
  Team India, England Cricket Team, ind vs eng

Team India: IPL 2025 के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां वह मेजबान टीम के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस टेस्ट सीरीज से WTC के नए चक्र की भी शुरुआत होगी। सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी। पिछले WTC में खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया को इस बार अच्छे प्रदर्शन के साथ शुरुआत करनी चाहिए। ऐसे में BCCI इस दौरे के लिए किस तरह की टीम चुन सकती है। आइए आपको इस बारे में बताते हैं...?

इंग्लैंड सीरीज में ये खिलाड़ी बन सकता है Team India का कप्तान

KL Rahul

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की कप्तानी की बात करें तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ये जिम्मेदारी नहीं मिलेगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ऐसी आई हैं, जिनमें ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले सकते हैं। यही वजह है कि वो कप्तानी रूम में भी नजर आएंगे। अगर रोहित कप्तान नहीं होते हैं तो जसप्रीत बुमराह इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए मजबूत दावेदार हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर देखा गया कि वो लगातार पांच टेस्ट मैच नहीं खेल सकते हैं। इस वजह से बीसीसीआई उन्हें कप्तानी भी नहीं सौंपेगी।

केएल राहुल को मिल सकती है Team India की जिम्मेदारी

ऐसे में अगर रोहित शर्मा इंग्लैंड सीरीज में कप्तान नहीं होते हैं तो राहुल को ये जिम्मेदारी मिल सकती है। आपको बता दें कि राहुल इस टीम में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके पास अनुभव है और वो भविष्य में भारतीय टीम की कमान भी संभाल सकते हैं। ऐसे में बीसीसीआई उन्हें कप्तानी दे सकती है। मालूम हो कि रोहित शर्मा के कप्तान बनने से पहले राहुल के पास भविष्य में कप्तान बनने का मौका था।

Team India से इन खिलाड़ियों को दिखाया जा सकता है बाहर का रास्ता

इसके अलावा इंग्लैंड सीरीज के खिलाफ भारतीय टीम में जिन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा, उनमें रोहित शर्मा के साथ-साथ हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और आर अश्विन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। आपको बता दें कि अश्विन ने पिछले साल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। जबकि सिराज और हर्षित का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में बहुत अच्छा नहीं रहा था, जिसके चलते उन्हें बाहर किया जा सकता है

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए संभावित 18 सदस्यीय Team India स्क्वॉड

केएल राहुल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, करुण नायर, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत, देवदत्त पड्डिकल, साई किशोर, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, तनुश कोटियन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, आकाश दीप।

ये भी पढ़िए : इन 3 खिलाड़ियों ने IPL 2025 में खुद अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, अब शायद ही कभी मिलेगी टीम इंडिया में एंट्री

Rohit Sharma kl rahul team india England Cricket Team Ind vs Eng