IPL 2025 : टीम इंडिया में वापसी का एक ही अच्छा रास्ता है। IPL 2025 में अच्छा प्रदर्शन करना। लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने इस रास्ते खुद ही काटे बिछा दिए है। दरअसल उन्होंने लीग में खराब प्रदर्शन करके अपनी वापसी को मुश्किल बना लिया है। खासकर, इस बात की संभावना बहुत कम है कि उन्हें जल्द ही टी20 टीम में मौके मिलें। कुल इस तरीके के 3 प्लेयर है। आइए जानें कौन हैं ये खिलाड़ी।
3 खिलाड़ी जिनकी IPL 2025 में खराब प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया में एंट्री मुश्किल
ईशान किशन
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/23/t8Cd7LTfg4ttEAsRPI2D.jpg)
ईशान किशन के पास IPL 2025 में अच्छा प्रदर्शन करके टीम इंडिया में वापसी का मौका था। पहले मैच में जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, उससे तो ऐसा ही लग रहा था। ऐसा संभव भी है, लेकिन किशन ने सिर्फ पहले मैच में ही अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बाद वे अगले सभी मैचों में निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। यही वजह है कि ऐसे प्रदर्शन के बाद फिलहाल उनकी टीम इंडिया में वापसी मुश्किल होगी। किशन ने 4 मैचों में 36 की औसत से 110 रन बनाए हैं। इस दौरान वे एक बार शून्य पर आउट हुए।
मोहम्मद शमी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/06/1TJRMIbCUZF0UMlZ9WQ0.jpg)
मोहम्मद शमी के पास भी IPL 2025 के जरिए टीम इंडिया में वापसी का शानदार मौका था। लेकिन वे इस मौके का फायदा उठाने में नाकामयाब रहे हैं। जरूर चोट के बाद बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका जरूर दिया गया। लेकिन वे अपनी फॉर्म में नहीं दिखे। उनके लिए अपनी फॉर्म पाने के लिए आईपीएल सही विकल्प है। लेकिन वे इस मौके का फायदा उठाने में नाकामयाब रहे हैं। उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 4 मैचों में 3 विकेट लिए हैं, उनका औसत 40 का रहा है और इकॉनमी 10 की खराब रही है।
तिलक वर्मा
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/05/BjwIIKucrh0VCtzav1DG.png)
बेशक तिलक वर्मा ने नंबर 3 पर अच्छा प्रदर्शन किया और टी20 इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन उनकी जगह पक्की नहीं है। ऐसे में खुद को स्थापित करने के लिए उन्हें IPL 2025 में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना होगा। लेकिन वे बल्ले से लगातार फ्लॉप प्रदर्शन कर रहे हैं। श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी भी नंबर 3 पर अच्छे और लगातार रन बना रहे हैं। अगर तिलक का प्रदर्शन पूरे आईपीएल में फ्लॉप रहा तो उनके लिए टीम इंडिया में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने 4 मैचों में 31 की औसत और 113 के खराब स्ट्राइक रेट से 95 रन बनाए।
ये भी पढ़िए : पचासा ठोकने के बावजूद इस खिलाड़ी को अक्षर पटेल ने किया प्लेइंग-XI से बाहर, CSK के खिलाफ ये फैसला बन सकता है हार का कारण