KL Rahul की ODI वर्ल्ड कप से होगी छुट्टी? इस घातक बल्लेबाज को BCCI सेलेक्टर्स देंगे मौका!, इन दिनों बल्ले से मचा रहा है तबाही

author-image
Lokesh Sharma
New Update
KL Rahul की ODI वर्ल्ड कप से होगी छुट्टी? इस घातक बल्लेबाज को BCCI सेलेक्टर्स देंगे मौका!, इन दिनों बल्ले से मचा रहा है तबाही

KL Rahul की ODI वर्ल्ड कप से होगी छुट्टी? इस घातक बल्लेबाज को BCCI सेलेक्टर्स देंगे मौका!, इन दिनों बल्ले से मचा रहा है तबाही∼

भारत और बांग्लादेश के बीच 4 दिसंबर से एकदिवसीय सीरीज की शुरूआत होने वाली है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम बांग्लादेश के लिए रवाना हो चुकी है और इस श्रृंखला में कप्तान रोहित शर्मा कई नए चेहरों को भी प्लेइंग-XI में खुद को साबित करने का मौका दे सकते हैं। लेकिन, इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल (KL Rahul) के करियर पर आगामी समय में तलवार लटकती हुई नजर आ रही है। इसका असर वर्ल्ड कप 2023 में भई देखने को मिल सकता है।

दरअसल साल 2023 में इस बार भारतीय सरजमीं पर ही एकदिवसीय विश्व कप होने वाला है। लेकिन, इसके लिए टीम इंडिया में किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी इसे लेकर चर्चाएं जोरो पर हैं। वहीं केएल राहुल (KL Rahul) की बात करें तो इस खिताबी टूर्नामेंट में उनकी जगह बनती हुई दिखाई नहीं दे रही है। ऐसे में उनकी जगह वर्ल्ड कप में कौन ले सकता है, आइये जानते हैं इस लेख में...

KL Rahul की होगी एकदिवसीय विश्व कप से छुट्टी?

T20 world cup 2022 KL rahul poor form continues in knockout matches - IND vs ENG : नॉकआउट मैचों में केएल राहुल ने फिर किया निराश, दूसरी बार सेमीफाइनल में नहीं चला बल्ला

केएल राहुल (KL Rahul) के आईपीएल 2022 के पहले से ही टीम इंडिया में अंदर बाहर होने का सिलसिला जारी है। लंबे समय तक लोकेश राहुल अपनी इंजरी के चलते भी टीम से बाहर रहे थे। हालांकि टी20 विश्व कप में उन्हें मौका दिया गया था। लेकिन, इस पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने ओपनिंग करते हुए बल्ले से काफी ज्यादा निराश किया था। इससे पहले उन्हें एशिया कप में भी साबित करने का मौका मिला था। लेकिन, इस टूर्नामेंट में भी वो बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे।

हालांकि केएल राहुल में प्रतिभा की कमी नहीं है। लेकिन, इस साल वो पूरी तरह से आउट ऑफ फॉर्म रहे हैं जो अब चयनकर्ताओं के लिए भी चिंता का विषय बन गया है। यहां तक कि उनका स्ट्राइक रेट मौजूदा समय में टीम के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। ऐसे में उनका यही हाल रहा तो 2023 में होने वाले ODI विश्व कप की टीम से उनका पत्ता कट सकता है। वहीं चयनकर्ता राहुल (KL Rahul) की जगह इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बल्ले से धमाल मचा चुके सलामी बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड को मौका दे सकते हैं।

रूतुराज का हालिया फॉर्म है बेहद शानदार

Vijay Hazare Trophy 2022: Maharashta beats Assam by 12 runs in 2nd semifinal, Ruturaj Gaikwad hits another century | धोनी के 2 धुरंधरों का धमाका, एक का शतक, दूसरे ने झटके ढेरों

घरेलू लीग विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र टीम की अगुवाई कर रहे हैं कप्तान रूतुराज गायकवाड का प्रदर्शन बीते कुछ समय से काफी प्रभावशाली रहा है। उन्होंने विजय हजारे में उत्तर प्रदेश की टीम के खिलाफ 220 रनों की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेलकर इतिहास रच दिया। वहीं इस दौरान उन्होंने युवराज सिंह के एक ओवर में 6 छक्के मारने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

उन्होंने गेंदबाज शिवा सिंह को एक ओवर में 7 लगातार छक्के हाल ही में चर्चाए बटोरी थीं। उनकी इस पारी में 16 छक्के भी देखने को मिले थे। वहीं इसके बाद उन्होंने असम के खिलाफ 168 रनों की पारी खेलकर टीम को फाइनल में पहुंचाया। उनके लगातार इस ताबड़तोड़ प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई चयनकर्ता उन्हें केएल राहुल की जगह एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2023 में मौका दे सकते हैं।

यह भी पढ़े: “ये शर्म की बात है”, भारत के खिलाफ ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुने गए Tom Latham ने IPL को लेकर दिया बड़ा बयान

indian cricket team kl rahul Ruturaj Gaikwad ODI World Cup 2023 ICC ODI World Cup 2023