अभिमन्यु ईश्वरण या केएल राहुल, इंग्लैंड में ओपनिंग करने के लिए कौन है बेहतर, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
Published - 16 May 2025, 03:51 PM | Updated - 16 May 2025, 04:00 PM

Table of Contents
KL Rahul: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। अगले महीने भारतीय खिलाड़ी विदेशी दौरे के लिए रवाना होगी। लेकिन इससे पहले रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल में डाल दिया है। आगामी सीरीज में ओपनिंग के लिए उनका विकल्प ढूंढना बीसीसीआई के लिए आसान नहीं होगा।
इस बीच कुछ प्रशंसकों का कहना है कि यह जिम्मेदारी केएल राहुल को दी जा सकती है तो वहीं कुछ फैंस को उम्मीद है कि अभिमन्यु ईश्वरन को बतौर सलामी बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में चुना जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि केएल राहुल (KL Rahul)और अभिमन्यु ईश्वरन में से इंग्लैंड में ओपनिंग के लिए कौन बेहतर है?
KL Rahul के पास है अनुभव और तकनीक का मजबूत संयोजन

33 वर्षीय बल्लेबाज केएल राहुल ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए पदार्पण किया था। इसके बाद उन्हें टीम में कई मौके दिए गए, जिनका फायदा उठाकर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की छाप छोड़ी और जगह पक्की की। मौजूदा समय में वह भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं।
उनकी तकनीकी कुशलता और परिस्थितियों के अनुकूल ढलने की क्षमता उन्हें एक विश्वसनीय बल्लेबाज बनाती है। केएल राहुल टीम इंडिया के लिए 50 से भी ज्यादा मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनके बल्ले से आठ शतक और 17 अर्धशतक निकले।
KL Rahul ने खेले हैं 50 टेस्ट मैच
58 टेस्ट मैच में केएल राहुल ने 33.57 की औसत से 3257 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 3257 रन का रहा है। इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम दर्ज किए हैं। वहीं, अगर उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने इस फॉर्मेट के 104 मैच खेले हैं। इनकी 179 पारियों में उनके बल्ले से 42.62 की औसत से 7331 रन निकले हैं। इसमें उन्होंने 18 शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं। केएल राहुल का प्रथम श्रेणी में सर्वोच्च स्कोर 337 रन है।
KL Rahul और ईश्वरन में कौन है बेहतर?
अगर अभिमन्यु ईश्वरन की बात करें तो उन्होंने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। टीम में शामिल होने के बावजूद उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला। हालांकि, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता है।
101 मैचों की 173 पारियों में वह 48.87 की औसत और 27 शतकों की मदद से 7674 रन बनाने में सफल रहे हैं। यदि इन केएल राहुल (KL Rahul) और अभिमन्यु ईश्वरण की आंकड़ों के आधार पर तुलना की जाए तो दोनों ही खिलाड़ी एक-दूसरे को बराबरी टक्कर देते हैं। हालांकि, औसत के मामले में अभिमन्यु ईश्वरण आगे हैं।
यह भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन इस खिलाड़ी को बनाना चाहते हैं टेस्ट टीम का कप्तान
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे पर यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग कर सकता ये खिलाड़ी
Tagged:
kl rahul Abhimanyu Easwaran ENG vs IND team india indian cricket team