KL rahul: एशिया कप 2022 के बाद भारतीय टीम की अपनी धरती पर एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया से टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज में तीन मैच खेले जायेंगे जिसका आगाज 20 सितम्बर से होगा. श्रृंखला की शुरूआत से पहले पत्रकारों के साथ हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा ने कई बड़े खुलासे किए हैं. कंगारू के खिलाफ शुरू होने वाली इस सीरीज को टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है. ऐसे में टीम के कप्तान हिटमैन ने विश्वकप में भारतीय टीम की सलामी जोड़ी पर प्रतिक्रिया देते हुए केएल राहुल के बचाव में भपी बयान दिया है.
कप्तान के साथ करेंगे पारी की शुरुआत
सीरीज से पहले मीडिया से मुखातिब हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने साथी जोड़ीदार केएल राहुल (KL rahul) से जुड़े सवाल पर भी अपनी राय दी. उन्हें राहुल की तारीफ करते हुए कहा की वो एक अच्छे खिलाड़ी है और वर्ल्ड कप में टीम के लिए पारी का आगाज भी वही करने वाले है. रोहित शर्मा ने इस बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
"केएल राहुल (KL rahul) वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए पारी का आगाज करेंगे. कई मौकों पर उनका बेहतरीन प्रदर्शन नजरअंदाज हो जाता है."
"राहुल एक क्वालिटी प्लेयर होने के साथ साथ टीम के लिए एक बहुत जरूरी खिलाड़ी है. उनकी टीम के लिए टॉप आर्डर में होना बहुत ही अहम है."
रोहित के इस बयान से साफ़ हो जाता है की आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और केएल राहुल (KL rahul) के तौर पर एक बार फिर हमारे सामने होगी और उनपर टीम के लिए मजबूत शुरुआत की बड़ी जिम्मेदारी भी होगी.
महीनों बाद KL rahul ने टीम में की थी वापसी
पिछले कई महीनों से चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे राहुल ने हाल ही में ज़िम्बाब्वे दौरे पर वापसी की. एशिया कप में उनसे उम्मीद थी कि वे टीम को मज़बूती प्रदान करेंगे लेकिन वे बुरी तरह फ्लॉप साबित हो रहे हैं. आईपीएल 2022 के बाद राहुल ने टी20 फॉर्मेट में सीधे एशिया कप में वापसी की है.
पाकिस्तान के खिलाफ पहली ही गेंद पर आउट होने के बाद हांगकांग की टीम के खिलाफ भी वे काफी धीमी बल्लेबाज़ी करते हुए नजर आये. एशिया कप में उनके बल्ले से सिर्फ एक अच्छी पारी निकली है जिसकी वजह से एशिया कप से बाहर होने की एक वजह राहुल का प्रदर्शन भी माना जा रहा है क्योंकि केएल राहुल (KL Rahul) टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं और उनका फॉर्म में आना पूरी टीम के लिए जरूरी है.