PBKS vs RR: KL राहुल ने गेंदबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा, मयंक और मारक्रम की तारीफ में कही ये बात

author-image
Shilpi Sharma
New Update
KL Rahul-RR

पंजाब किंग्स और राजस्थान (PBKS vs RR) रॉयल्स के बीच खेला गया 32वां मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. इस मुकाबले में टॉस जीतकर केएल राहुल (KL Rahul) ने पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए संजू सैमसन को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने विरोधी टीम के सामने 185 रन का लंबा स्कोर खड़ा किया था. जिसका पीछा करने उतरी लाल जर्सी वाली टीम जीत के बेहद करीब थी. लेकिन, आखिरी ओवर में मैच का रूख पलट गया और हाथ में जीत आते-आते राजस्थान के खाते में चली गई. इस मुकाबले में मिली हार के बाद पंजाब के कप्तान काफी निराश दिखे.

जीत के करीब पहुंचकर पंजाब के हाथ से निकल गया मैच

KL Rahul-RR

दरअसल पंजाब के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई थी और इस मुकाबले को आसानी से पंजाब अपने नाम कर सकती थी. लेकिन, ऐसा हो नहीं सका और महज 2 रन से टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. शुरूआत में राजस्थान ने फिल्डिंग में काफी खराब खेल दिखाया. क्रिस मॉरिस जैसे आईपीएल 2021 के सबसे महंगे गेंदबाज अपनी लाइन-लेंथ से भटके हुए नजर आए. इसके बाद भी पिंक जर्सी बॉटम-4 में जगह बनाने में कामयाब रही.

अच्छी पारी और शुरूआत के बाद भी हार का मुंह ताकना वाकई पंजाब किंग्स के लिए बेहद निराशाजनक रहा है. कप्तान की नाराजगी जायज है. क्योंकि आखिरी ओवर में टीम को जीतने के लिए सिर्फ 4 रन चाहिए थे और गेंदे 6 थी. लेकिन, बैक टू बैक विकेट लेने में राजस्थान कामयाब रही. जिसका भुगतान मैच हारकर पंजाब को चुकाना पड़ा. हार के बाद कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने क्या कहा बताते हैं आपको इस खबर में..

हार से बेहद निराश दिखे कप्तान KL Rahul

publive-image

दरअसल इस मुकाबले को 2 रन से गंवाने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने बयान में कहा कि,

"यह हार पचा पाना मुश्किल, हमें यह देखने की जरूरत है कि हम दबाव को बेहतर तरीके से कैसे संभाल सकते हैं. यह खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के बाद हुआ है. इसे निगल पाना मुश्किल है कि आपने अपनी पिछली गलतियों से नहीं सीखा है. हमने पहले 6 ओवरों में अच्छी लेंथ पर गेंदबाजी की.

दुर्भाग्य से हम बाद में मौकों का फायदा नहीं उठा पाए. हालां​कि, अच्छा हुआ कि हमने बल्ले से वापसी करने की कोशिश की. मेरे लिए मयंक की ओर से अपना पहला मुकाबला खेल रहे मारक्रम की तरफ से रन बनाना बेहद अहम रहा."

publive-image

फिलहाल आप कप्तान के इस बयान से साफ अंदाज लगा सकते हैं कि, वो पावरप्ले के बाद के बाद हुई गेंदबाजी से कुछ खास खुश नजर नहीं आ रहे थे. उन्होंने सीधे किसी भी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया. लेकिन, कहीं इस हार का ठीकरा उन्होंने गेंदबाजी क्रम पर फोड़ा है.

राजस्थान रॉयल्स केएल राहुल आईपीएल 2021 पंजाब किंग्स एडन मारक्रम