KL Rahul: भारतीय टीम ने कल रात एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में एक बड़ी जीत हासिल की है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय टीम से बड़ी जीत की उम्मीद थी और ऐसा हुआ भी लेकिन इस जीत में भारतीय पारी में कोहली के शतक के अलावा केएल राहुल (KL Rahul) ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी. उन्होंने 41 गेंदों में 62 रन 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से बनाये.
लेकिन पूरे एशिया कप में फ्लॉप साबित रहे केएल राहुल (KL Rahul) की एक अच्छी पारी उस मैच में आई जिसमें जीत के बावजूद टीम फाइनल से बाहर हो चुकी है. ऐसे में बेहतरीन शुरुआत के बाद भी राहुल की टी20 वर्ल्ड कप में जगह को लेकर सवालिया निशान बने हुए हैं. तो आज हम बात करते हैं उन 3 कारणों के बारे में जो केएल राहुल को वर्ल्ड कप से बाहर कर सकते हैं.
1. वापसी के बाद फ्लॉप रहे KL rahul
चोट की वजह से लम्बे समय से बाहर चल रहे केएल राहुल ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में अपनी वापसी की. राहुल से उम्मीद की जा रही थी की वो अपनी फॉर्म में वापसी करते हुए एशिया कप के लिए टीम को और मजबूत करेंगे. लेकिन राहुल अभी तक एक भी बड़ी पारी नहीं खेलने में सफल नहीं हो पाए. ज़िम्बाब्वे सीरीज में उन्होंने दो मैच खेले और दोनों में ही वो कोई भी बड़ी पारी नहीं खेले.
एशिया कप में भी ग्रुप स्टेज मैचों में उन्होंने कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं किए. ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ी पारी के बावजूद टीम एशिया कप से बाहर हो चुकी है ऐसे में अगर कोहली से पहले ओपनिंग करवाई जाती तो शायद पिछले कुछ मैचों का परिणाम कुछ अलग हो सकता था.
2. राईट और लेफ्ट हैण्ड कॉम्बिनेशन
किसी भी विरोधी टीम के लिए बड़ी समस्या तब खड़ी होती है जब क्रीज़ पर दायें और बाएं हाथ के बल्लेबाज़ एक साथ नज़र आते है. ऐसे में रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल के बजाय बाएं हाथ के खिलाड़ी को सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर इस्तेमाल किये जाने की चर्चा काफी जोरो पर है. इस लिस्ट में ईशान किशन का नाम सबसे ऊपर है. उन्होंने टीम के लिए कई मौकों पर शानदार बल्लेबाज़ी की है.
केएल राहुल (KL rahul) के फॉर्म से बाहर होने के चलते किशन या पंत मौक़ा दिया जा सकता है. टीम में ऋषभ पंत के तौर पर भी सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाने वाला खिलाड़ी मौजूद है. पंत ने इस से पहले भी सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर पारी की शुरुआत की है. तो राहुल के विकल्प के तौर पर मौजूदा समय में कई विकल्प है जो टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे.
3. चोट की वजह से कई बार हुए बाहर
फरवरी 2022 में चोट की वजह से टीम से बाहर हुए राहुल (KL rahul) ने लगभग छह महीने बाद टीम में वापसी की. इस से पहले साल 2020 में दिसम्बर महीने में भी चोट के चलते केएल राहुल कुछ हफ्ते टीम से बाहर रहे थे. ऐसे में बार बार इंजरी की वजह से टीम से बाहर होने वाले भारतीय उपकप्तान पर आप पूरी तरह निर्भर होकर किसी भी टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सकते है. बीच टूर्नामेंट में उनका चोटिल होना टीम के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है.
उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर युवा ख़िलाड़ी को किसी बड़े मुकाबले में सीधे मौका दिए जाना प्रदर्शन पर भी असर डाल सकता है. ऐसे में राहुल के टी20 वर्ल्ड कप में स्क्वाड में शामिल किये जाने के साथ आपको उनके विकल्प को भी शामिल करना होगा क्योकि राहुल टीम में सिर्फ एक सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर ही शामिल किये जा सकते है ना की मिडिल आर्डर के बल्लेबाज़ के रूप में.