केएल राहुल ने अचानक भारत आने का किया फैसला, नहीं खेलेंगे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी, फ्लॉप प्रदर्शन नहीं बल्कि ये है बड़ी वजह

केएल राहुल  (KL Rahul )के भी पहले मैच से बाहर होने की संभावना है। वह अपने खराब खेल की वजह से नहीं बल्कि किसी और मुख्य वजह से मैच से बाहर होने वाले हैं।

author-image
Nishant Kumar
New Update
  KL Rahul , team india ,  India vs Australia ,  Border Gavaskar Trophy 2024-25

KL Rahul: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के लिए भारत की टीम जल्द ही ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी। पहला मैच 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया की टीम में  बदलाव देखने को मिलेगा। रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले मैच से बाहर हो सकते हैं। इस कड़ी में अब केएल राहुल के भी पहले मैच से बाहर होने की संभावना है। वह अपने खराब खेल की वजह से नहीं बल्कि किसी और मुख्य वजह से मैच से बाहर होने वाले हैं। अब आपको बताते हैं कि आखिर क्या है वो वजह

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच से ही वापस लौटेंगे KL Rahul 

   KL Rahul , team india ,  India vs Australia ,  Border Gavaskar Trophy 2024-25

दरअसल, रोहित शर्मा के साथ-साथ केएल राहुल (KL Rahul )के घर में भी किलकारी गूंजने वाली है। विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल और उनकी पत्नी अभिनेत्री अथिया शेट्टी दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि वे जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। शादी के एक साल बाद अथिया और राहुल ने अपने फैंस के साथ ये प्यारी खबर शेयर की है। उन्होंने जो पोस्ट शेयर की है, उसमें उन्होंने साफ कर दिया है कि वे 2025 में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगे। इस पोस्ट पर कई कमेंट आ रहे हैं। रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने भी उन्हें बधाई दी है।

राहुल के घर किलकारी गूंजने वाली  

बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी सुपरस्टार सुनील शेट्टी की बेटी हैं और वे और क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul )कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों ने जनवरी 2023 में शादी कर ली। अब उन्होंने यह प्यारी खबर दी है। हालांकि, अपने बच्चे के जन्म की खबर के साथ ही इस बात की पूरी संभावना है कि वे बीच में ही ऑस्ट्रेलिया दौरा मिस कर सकते हैं।

मालूम हो कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के भी पहले मैच से बाहर होने की संभावना है। इसी तरह राहुल के भी ऑस्ट्रेलिया सीरीज के कुछ मैच मिस करने और ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही भारत वापस लौटने की पूरी संभावना है। 

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं राहुल

गौरतलब है कि केएल राहुल (KL Rahul )इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में हुई टेस्ट सीरीज में पहले मैच में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहने के बाद उन्हें दूसरे और तीसरे मैच से बाहर कर दिया गया था। यह भी कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट मैचों के लिए प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह पक्की नहीं है। फिलहाल राहुल ऑस्ट्रेलिया में हैं और भारत ए की तरफ से ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच खेल रहे हैं। लेकिन, इस मैच में भी वह पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 10 रन ही बना सके।

ये भी पढ़िए : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अचानक चमकी चेतेश्वर पुजारा की किस्मत, जिद छोड़ गंभीर ने इस बल्लेबाज की जगह भेजा बुलावा

 

team india Border Gavaskar Trophy 2024-25 kl rahul india vs australia