IND vs SL सीरीज से हो गया साफ, ये 3 खिलाड़ी किसी भी हाल में नहीं खेलेंगे चैंपियंस ट्रॉफी 2025, गंभीर हैं नाराज
Published - 10 Aug 2024, 06:14 AM

Table of Contents
Champions Trophy 2025: भारतीय टीम ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैच की वनडे सीरीज में भाग लिया. भारतीय खिलाड़ियों के निराश प्रदर्शन की वजह से श्रीलंका ने भारत को 27 साल बाद वनडे सीरीज़ में हार का स्वाद चखाया. टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ियों ने खराब खेल दिखाया, जिसका खामियाज़ा भी टीम को भुगतना पड़ा. अब माना जा रहा है कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025)के लिए कुल 3 खिलाड़ियों का पत्ता साफ हो सकता है, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खराब खेल दिखाया.
मोहम्मद सिराज
- अकसर मोहम्मद सिराज श्रीलंका के खिलाफ घातक प्रदर्शन करते हैं. लेकिन हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज़ में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन औसतन रहा.
- श्रीलंका के खिलाफ सिराजा खासा कामाल नहीं कर सके. वो अपनी गेंदबाज़ी के दौरान महंगे भी साबित हुए. केवल श्रीलंका ही नहीं बल्कि वो पिछली कई सीरीज़ से टीम के लिए औसतन गेंदबाज़ी कर रहे हैं.
- श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने पहले मैच में 1 विकेट लिया, दूसरे मैच में 1 जबकि तीसरे मैच में भी उन्हें 1 ही सफलता मिल सकी. ऐसे में उन्हें अब आगामी चैंपियन ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025)में मौका मिलने की संभावना बेहद कम है.
शिवम दुबे
- आईपीएल 2024 के बाद शिवम दुबे पर भारतीय टीम मैनेजममेंट खूब भरोसा जता रहा है. लेकिन अब तक मिले मौके को शिवम दुबे भुना नहीं पाए हैं. विश्व कप में औसतन प्रदर्शन के बाद भी उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज़ का हिस्सा बनाया गया.
- लेकिन दोनों ही सीरीज़ में दुबे की ओर से कुछ खास प्रदर्शन नहीं हो पाया. उन्होंने खराब बल्लेबाज़ी के अलावा औसतन गेंदबाज़ी की. दुबे को टी-20 सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में खेलने का मौका मिला. उन्होंने केवल 13 रन बनाए.
- वहीं वनडे सीरीज में भी उन्होंने पहले मैच में 25 रन बनाने के अलावा 1 विकेट अपने नाम किया. जबकि दूसरे मैच में गोल्डेन डक के अलावा तीसरे मैच में 9 रनों का योगदान दे सके. ऐसे में आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025)से दुबे का भी पत्ता साफ हो सकता है.
केएल राहुल
- वनडे विश्व कप 2023 में भारत की ओर से विकेटीकपर बल्लेबाज़ की भूमिका निभाने वाले केएल राहुल ने भी श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैच की वनडे सीरीज़ में खासा निराश किया.
- उन्होंने खेले गए 2 मैच में टीम के लिए एक भी बड़ी पारी नहीं खेली. राहुल के पास दोनों ही मैच में बड़ी पारी खेलने का अच्छा मौका था. लेकिन इस खिलाड़ी ने मौके को गंवा दिया.
- उन्होंने पहले मैच में 31 रन बनाए, जबकि दूसरे मैच में राहुल का खाता नहीं खुल सका. ऐसे में आगामी चैपियंस ट्रॉफी 2025 मे राहुल की जगह ऋषभ पंत को टीम में मौका मिलने की ज्यादा उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा को फाइनल में हराने वाले पाकिस्तानी ने जीता गोल्ड, तो हरभजन सिंह ने दी बधाई, लेकिन कर दी ये बड़ी गलती
Tagged:
Champions trophy 2025 Shivam Dube kl rahul Mohammed Siraj