IND vs BAN टेस्ट में केएल राहुल समेत इन 3 खिलाड़ियों को मौका देकर BCCI ने की गलती, घर पर ही होंगे फ्लॉप

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs BAN टेस्ट में केएल राहुल समेत इन 3 खिलाड़ियों को मौका देकर BCCI ने की गलती, घर पर ही होंगे फ्लॉप

IND vs BAN: 19 सितंबर से भारतीय क्रिकेट टीम 42 दिन के लंबे इंतजार के बाद दोबारा एक्शन में नजर आने वाली है। अपने ही घर पर टीम इंडिया बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ 2 मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी। जिसके लिए बीसीसीआई ने बीते रविवार 16 सदस्यीय टीम का ऐलान भी कर दिया है। इन 16 खिलाड़ियों में 3 खिलाड़ी ऐसे भी है जिन्हें चुनकर चयनकर्ताओं ने अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है।

IND vs BAN टेस्ट सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों को चुनकर की गलती

ध्रुव जुरेल

  • विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का टेस्ट करियर तो धमाकेदार अंदाज में शुरू हुआ था।
  • इसी साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने रांची टेस्ट में 90 रन की पारी खेली थी फिर 46 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी।
  • माना जा रहा था कि अब वो ऋषभ पंत की जगह भरने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। लेकिन इसके बाद उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट ही देखने को मिल रही है।
  • आईपीएल 2024 में उनके बल्ले से लखनऊ सुपर जाइनट्स के खिलाफ सिर्फ 1 फिफ्टी निकली। हाल ही में खेली जा रही दलीप ट्रॉफी में भी जुरेल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।
  • पहली पारी में उन्होंने 2 रन बनाए तो दूसरी पारी में तो खाता ही नहीं खोल पाए।
  • ऐसे में IND vs BAN टेस्ट सीरीज में उनकी जगह पर ईशान किशन को आजमाया जा सकता है। जिन्होंने बुची बाबू टूर्नामेंट में शतक जड़ा था।

यह भी पढ़ेंIPL 2025 से पहले इन 3 फ्रेंचाइजियों ने लिया बड़ा फैसला, अचानक बदला अपनी टीम का कप्तान

केएल राहुल

  • केएल राहुल वैसे तो सीनियर खिलाड़ियों में से एक है, लेकिन अबतक उनके करियर में कोई उल्लेखनीय पल नहीं आया है।
  • खास तौर से घरेलू टेस्ट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं है। भारत में खेली गई 27 पारियों में उन्होंने 1031 रन बनाए हैं।
  • दलीप ट्रॉफी में भी केएल राहुल अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पाए। इंडिया-ए की ओर से खेलते हुए उन्होंने पहली पारी में 35 तो दूसरी पारी में 57 रन की पारी खेली।
  • इसके लिए उन्होंने क्रमश: 111 और 121 गेंदों का सहारा लिया।
  • मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट में भी आक्रामक बल्लेबाजों की आवश्यकता है। ऐसे में IND vs BAN टेस्ट में श्रेयस अय्यर को उनकी जगह मौका दिया जा सकता था। जिन्होंने 44 गेंदों में 54 रन की पारी खेली थी।

मोहम्मद सिराज

  • चोटिल होने के कारण मोहम्मद सिराज दलीप ट्रॉफी में नहीं खेल पा रहे हैं।
  • उनका हालिया फॉर्म निराशाजनक रहा है, साल 2024 में 10 पारियों में उन्होंने सिर्फ 13 ही विकेट हासिल किए हैं।
  • एक प्रीमियर तेज गेंदबाज के लिहाज से ये आंकड़े उम्मीदों पर खरा नहीं उतरते हैं। इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ भी उनक प्रदर्शन औसत ही रहता है।
  • अपने करियर में अबतक सिराज ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट की 4 पारियों में सिर्फ 6 विकेट झटके हैं।
  • ऐसे में उनकी जगह IND vs BAN पहले टेस्ट में बीसीसीआई अर्शदीप सिंह को आजमा सकती थी। जो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज होने के चलते पेस अटैक को एक नया आयाम भी देते हैं।

यह भी पढ़ें - IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए BCCI ने किया टीम का ऐलान, श्रेयस-ईशान बाहर, मुशीर खान पर बड़ा अपडेट

kl rahul Mohammed Siraj IND vs BAN Dhruv Jurel