VIDEO: KL Rahul ने छोड़ी आसान सी कैच, तो गुस्से से तिलमिलाए रोहित शर्मा, विराट-पंत ने भी निकाला गुस्सा
Published - 17 Oct 2024, 10:44 AM

KL Rahul ने छोड़ा लड्डू कैच
भारतीय टीम पहली पारी में 46 रनों पर ढेर हो गई. जिसके बाद जवाब में पहली पारी में बैटिंग के लिए आई न्यूजीलैंड की टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी की. पहले विकेट के लिए 67 रनों की पार्टनशिप हुई. लेकिन, भारत के पास कीवी कप्तान टॉम लैथम को पहली आउट करने का सुनहरा मौका था. लेकिन, केए राहुल (KL Rahul) ने इस मौके को गंवा दिया.
दरअसल हुआ कुछ यूं था कि मोहम्मद सिराज के ओवर मेें टॉम लैथम ने बड़ा शॉट्स लगाने का प्रयास किया. लेकिन, गेंद बल्ले का मोटा किनारा लेते हुए थर्ड स्लीप में चली गई. जहां केए राहुल तैनात थे. लेकिन, उन्होंने कैच को छोड़ दिया. उन्हें लगा कि विराट कोहली इस कैच को लपक लेंगे. लेकन. वह केएल राहुल का ही कैच था. क्योंकि बॉल उनके ज्यादा करीब थी.
कप्तान रोहित शर्मा हुए नाराज
भारतीय कप्तान इस मैच को पलटने का दमखम रखते हैं, लेकिन. फिल्डरों को गेंदबाजों का साथ देना होगा. लेकिन, केए राहुल (KL Rahul) ने खराब फिल्डिंग कर कप्तान की निराश किया. जब केएल राहुल ने कैच छोड़ तो कप्तान हिटमैन काफी निराश नजर आए. उन्होंने हवा में हाथ उठाते हुए ईशारों में कहा कि यह कैच लपका जाना ताहिए था. वहीं पास में खड़े विराट कोहली और ऋषभ पंत भी केएल राहुल की फिल्डिंग से नाखुश नजर आए.
केएल राहुल बल्लेबाजी में नहीं खोल सके खाता
टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने काफी खराब प्रदर्शन किया. किसी भी खिलाड़ी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है. सभी बल्लेबाजों ने एक समान क्रिकेट खेला. लेकिन, फ्लॉप चल रहे केए राहुल (KL Rahul) को इस उम्मीदों के साथ टीम में शामिल किया गया ताकि वह मुश्किल घड़ी में भारत को रन बनाकर दें सकें. लेकिन, लोकेश राहुल एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए वह खराब शॉट्स खेलकर शून्य के स्कोर पर चलते बनें.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
THE BIGGEST SNAKE IN ICT @klrahul🐍💔pic.twitter.com/JN8JtCwfi6
— Kuljot (@Ro45Kuljot_) October 17, 2024
Tagged:
IND vs NZ Rohit Shamra kl rahul