केएल राहुल (KL Rahul) इस समय टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के गज़ब के प्रदर्शन के चलते उनकी टीम में से जगह छिन सकती है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 4 मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ फरवरी में होने वाला है. जिसकी मेज़बानी 6 साल के लंबे अंतराल के बाद भारत कर रहा है. इसी को लेकर फैंस भी काफी ज़्यादा उत्साहित हैं. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में खेलना हर भारतीय खिलाड़ी के लिए गर्व की बात होती है.
इस श्रृंखला के लिए बीसीसीआई ने भी शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. जिसमें अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) का भी चयन किया गया है. जिनकी हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी से शादी हुई है. ग़ौरतलब है कि राहुल इस बीच बड़ी वजह चलते बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं. जिसके संकेत खुद कोच राहुल द्रविड़ ने दिए हैं. आइये जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला.
KL Rahul इस बड़ी वजह से हो सकते हैं बाहर
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) ने हाल ही में बॉलीवुड के स्टार अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी के साथ शादी हुई है. जिसके चलते वह चर्चा में भी बने हुए हैं. राहुल ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे और टी20 सीरीज़ से अपनी शादी के लिए ब्रेक लिया था.
हालांकि वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से मैदान में वापसी करेंगे. लेकिन केएल संभवतः ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक्शन में नज़र नहीं आएंगे. उसकी बड़ी वजह है कि भारत के युवा सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल इस समय ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. उनका बल्ला जमकर गरज रहा है. ऐसे में टीम प्रबंधन केएल राहुल से ऊपर बतौर सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल को मौका दे सकता है. जिन्होंने हाल ही में 3 वनडे मैचों में 360 रन बनाए हैं.
केएस भरत को अभ्यास कराते हुए नज़र आए राहुल द्रविड़
दरअसल, भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वनडे श्रृंखला का आखिरी और तीसरा मुकाबला 24 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया था. जिसके शुरू होने से पहले टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़, केएस भरत को अभ्यास कराते हुए नज़र आ रहे थे. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
इस वीडियो से अब ऐसी संभावना जताई जा रही है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रोफी में केएस भरत ही टीम इंडिया के विकेटकीपिंग के लिए पहली प्राथमिकता है. ऐसे में केएल (KL Rahul) को न तो बतौर ओपनर और न ही बतौर सलामी बल्लेबाज़ टीम में जगह मिलेगी. जिसके चलते वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंच पर बैठे नज़र आ सकते हैं.
https://twitter.com/SaddamAli7786/status/1617802184850309120?s=20&t=rY_NagvrFuCatmoEmaec4Q
केएल राहुल का टेस्ट में है बुरा हाल
30 वर्षीय केएल राहुल (KL Rahul) पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. वह लगातार रन बनाने में असफल हुए हैं. उन्हें रेड बॉल क्रिकेट में मैदान पर एक-एक रन बनाने के लिए तरसता हुआ देखा गया है.
केएल राहुल के अगर 2022 के टेस्ट आकड़ों की बात करें तो उन्होंने खेले गए 4 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में 17.12 की निराशाजनक औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 137 रन बनाए हैं. जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक देखने को मिला है.