New Update
KL Rahul: इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे मशहूर टी20 क्रिकेट लीग में से एक है, जिसमें देश-विदेश के खिलाड़ी खेलने के लिए तैयार रहते हैं। हर साल आईपीएल ऑक्शन में खिलाड़ियों पर लाखों की बोलियां लगती है। आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा।
लेकिन इससे पहले खिलाड़ियों को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है। इस बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को लेकर भी काफी विवाद हो रहा है। फैंस का कहना है कि उन्हें (KL Rahul) आईपीएल 2025 की नीलामी में अनसोल्ड रहना पड़ सकता है।
KL Rahul रह सकते हैं IPL 2025 में अनसोल्ड
- पिछले तीन सीजन से केएल राहुल (KL Rahul) लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें कप्तान नियुक्त किया था।
- लेकिन उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। प्लेऑफ़ मे जाने के बावजूद टीम फाइनल में जगह बनाने में असफल रही है। वहीं, आईपीएल 2024 में लखनऊ का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था।
- इस दौरान उसको सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों एक मैच में 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका केएल राहुल पर तिलमिलाते हुए दिखे थे।
इस वजह से KL Rahul के लिए खरीदार मिलना होगा मुश्किल
- तब से ही खबर आ रही है कि आईपीएल 2025 से पहले वह लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़कर अपना नाम मेगा ऑक्शन के लिए दे सकते हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें नीलामी में अनसोल्ड रहना पड़ सकता है।
- दरअसल, पिछले कुछ आईपीएल सीजनों में उनकी फॉर्म में गिरावट देखी गई है। उनके स्ट्राइक रेट पर भी काफी सवाल खड़े किए गए थे। कई मुकाबलों में उनकी धीमी बल्लेबाजी ने टीम की जीत की संभावनाओं को कम कर दिया।
- इस खराब प्रदर्शन की वजह से केएल राहुल (KL Rahul) को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में खरीदार मिलना काफी मुश्किल हो जाएगा। उनकी फिटनेस भी इसकी वजह से बन सकती है।
KL Rahul की धीमी बल्लेबाजी पर उठे थे सवाल
- अक्सर चोट के कारण उन्हें (KL Rahul) मैदान से बाहर होना पड़ता है। इसलिए कोई भी फ्रेंचाइजी केएल राहुल को अपने खेमे में शामिल कर किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहेगी।
- केएल राहुल का आईपीएल 2025 में अनसोल्ड रहना फैंस के लिए हैरानी की बात होगी। लेकिन उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए इस संभावना से पूरी तरह इनकार नहीं किया जा सकता कि उन्हें नीलामी में शायद ही कोई खरीदार मिले।
यह भी पढ़ें: 3 गेंदबाज जिन्होंने 5 गेंद डालकर ही खत्म किया ओवर, MI- CSK के गेंदबाज शामिल, सरेआम की चीटिंग