एशिया कप 2023 से अचानक बाहर हुए केएल राहुल! इस खतरनाक खिलाड़ी ने किया रिप्लेस

author-image
Pankaj Kumar
New Update
kl rahul may be ruled out of asia cup sanju samson may replace him

KL Rahul: एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है. भारतीय टीम का पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाना है. माना जा रहा है कि एशिया कप में के एल राहुल को टीम इंडिया की प्लेइंग XI में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल किया जाएगा. लेकिन टूर्नामेंट के शुरुआत के पहले ही के एल राहुल (KL Rahul) को लेकर एक ऐसी खबर आई है जो टीम इंडिया और भारतीय क्रिकेट फैंस को परेशान करने वाली है.

केएल राहुल के बारे में क्या है अपडेट?

KL Rahul KL Rahul

2 दिन पहले सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी. इसमें के एल राहुल विकेटकीपिंग करते हुए दिखे थे. इस तस्वीर के बाद ये अंदाजा लगाया गया कि राहुल (KL Rahul) पूरी तरह फिट है और मध्यक्रम में बल्लेबाजी के साथ साथ विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी के लिए भी तैयार हैं. लेकिन ताजा रिपोर्ट ये है कि केएल राहुल ने विकेटकीपिंग करते हुए परेशानी का जिक्र किया है. ये टीम इंडिया और खुद उनके लिए अच्छी खबर नहीं है. परेशानी का अर्थ यही है कि वे पूरी तरह फिट नहीं हैं.

अजीत अगरकर ने किया था इशारा, ये खिलाड़ी ले सकता है उनकी जगह

Ajit Agarkar Ajit Agarkar

बता दें कि 21 अगस्त को एशिया कप के  लिए टीम की घोषणा के बाद प्रेस वार्ता में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा था कि, के एल राहुल (KL Rahul) पुरानी इंजरी से उबर चुके हैं लेकिन उन्हें दूसरी इंजरी हो गई है और इसकी वजह से उन्हें एशिया कप के शुरुआती 1-2 मैचों से बाहर रहना पड़ सकता है.

जिस तरह की लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आ रही हैं उसे अगर गंभीरता से लिया जाए तो केएल खेलने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं है. यदि ऐसा होता है तो मुख्य स्क्वॉड में संजू सैमसन को शामिल किया जा सकता है.

आखिर अनफिट राहुल का चयन क्यों?

Kl Rahul Kl Rahul

एशिया कप के लिए टीम चुनते समय अजीत अगरकर को पता था कि के एल राहुल (KL Rahul) फिट नहीं हैं. रिपोर्टों के मुताबिक उन्होंने यो यो टेस्ट में भी हिस्सा नहीं लिया था. हालिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें विकेटकीपिंग में दिक्कत हो रही है. सवाल ये है कि जानबूझकर अनफिट के एल राहुल का चयन क्यों किया गया. क्या भारत के पास मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए दूसरे बल्लेबाज नहीं या फिर राहुल को बीसीसीआई ओवर रेट कर रही है.

अगर राहुल एशिया कप के मैचों के समय अनफिट होने के बावजूद 17 सदस्यीय दल में बने रहते हैं मैचों का परिणाम अपेक्षा के अनरुप नहीं आता है तो फिर इसकी जिम्मेदारी बीसीसीआई और चयन समिति की होगी. अगर राहुल फिट नहीं होते हैं तो विकेटकीपिंग में तो समस्या नहीं आएगी लेकिन मध्यक्रम में बल्लेबाजी की समस्या बनी रहेगी.

ये भी पढ़ें-  वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, 8 बल्लेबाज, 4 ऑलराउंडर और 3 घातक गेंदबाजों को मिली जगह

team india kl rahul Sanju Samson asia cup 2023