नीदरलैंड के खिलाफ शतक ठोकने की केएल राहुल को मिली बड़ी सजा, इस वजह से सेमीफाइनल से हुए बाहर! ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

author-image
Nishant Kumar
New Update
kl rahul, india vs new zealand , world cup 2023

KL Rahul: भारतीय टीम ने नीदरलैंड्स को 160 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस तरह भारतीय टीम ने लगातार नौवीं जीत दर्ज की. अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इस मैच से पहले टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है, जो फैंस के लिए चौंका देने वाली है. क्या है इससे जुड़ा पूरा मामला आइये जानते हैं.

KL Rahul पर गिर सकती है गाज

KL Rahul

विश्व कप 2023 में भारतीय टीम ने लीग चरण के सभी मैच जीतकर आसानी से सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है और भारतीय टीम को अपना सेमीफाइनल मैच न्यूजीलैंड के साथ खेलना है. इसके लिए टीम मैनेजमेंट प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकती है. नीदरलैंड के खिलाफ 102 रन की शानदार शतकीय पारी खेलने वाले केएल राहुल (KL Rahul)को प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है. बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद उन्हें बेंच पर बैठना पड़ सकता है.

इस वजह से केएल राहुल को नहीं मिलेगी जगह

publive-image

दरअसल, इस वजह से केएल राहुल(KL Rahul) प्लेइंग 11 से बाहर हो सकते हैं. क्योंकि कीवी टीम में कई बाएं हाथ के गेंदबाज हैं. ट्रेंट बोल्ट, रचिन रवींद्र और मिचेल सेंटनर जैसे बाएं हाथ के गेंदबाज हैं, जो अक्सर टीमों के लिए परेशानी खड़ी करते हैं. टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर भी अक्सर बाएं हाथ के गेंदबाजों से परेशान रहा है. मौजूदा टीम इंडिया में कोई भी लेफ्ट हैंड बल्लेबाज नहीं है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट न्यूजीलैंड के खिलाफ राहुल की जगह इशान किशन को उतार सकती है. आपको बता दें कि किशन बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो कीवी गेंदबाजों का अच्छे से सामना कर सकते हैं.

इन खिलाड़ियों की जगह में नहीं होगा कोई बदलाव

हालांकि टीम मैनेजमेंट केएल राहुल (KL Rahul) के अलावा अन्य खिलाड़ियों की जगह इशान किशन को मौका दे सकती है. लेकिन वह ऐसा नहीं करेगा. इसकी वजह है राहुल का हालिया प्रदर्शन. टीम मैनेजमेंट विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को बाहर करना मुश्किल होगा . इन खिलाड़ियों की जगह बदलना मुश्किल होगा. क्योंकि इन सभी बल्लेबाजों ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है. वही राहुल का प्रदर्शन अब तक औसत ही रहा है. उन्होंने 9 मैचों में सिर्फ 347 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: सेमाइफाइनल के लिए हुआ टीम इंडिया की प्लेइंग XI का ऐलान, इन खतरनाक 11 खिलाड़ियों को मिल मौका

team india kl rahul INDIA VS NEW ZEALAND IND vs NZ World Cup 2023