KL Rahul: वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के शुरू होने में कुछ ही महीने बचे हैं। अक्टूबर-नवंबर में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड मेगा टूर्नामेंट की मेज़बानी करेगा। सभी टीमें विश्वकप की तैयारियों में जुट गई हैं। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ा बयान दिया है। इस खिलाड़ी का कहना है कि ईशान किशन केएल राहुल (KL Rahul) के बैकअप खिलाड़ी हैं। साथ ही इस क्रिकेटर ने भारतीय युवा खिलाड़ी का भी समर्थन किया है।
World Cup 2023 में KL Rahul की जगह इस खिलाड़ी को देना चाहता है पूर्व क्रिकेटर
भारत के पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह चाहते हैं कि अगर भारतीय टीम प्रबंध ईशान किशन को केएल राहुल (KL Rahul) के बैकअप के रूप में देख रही है तो वह युवा खिलाड़ी को पांचवें नंबर पर आजमाए और उस स्थिति के लिए तैयार करे। आरपी सिंह ने कहा,
"मेरे अनुसार अगर आप ईशान को (वनडे) विश्व कप के लिए नंबर 5 पर देखते हैं. तो उन्हें नंबर 5 पर खेलना चाहिए। अगर भविष्य में केएल राहुल उपलब्ध नहीं होते हैं तो ईशान किशन उनके बैकअप विकल्प हैं। इसलिए उन्हें नंबर 5 पर खेलना सीखना होगा।"
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
शुभमन गिल के प्रदर्शन से हुए दुखी
उन्होंने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वह शुभमन गिल के प्रदर्शन से काफ़ी दुखी हैं।
"जब रोहित शर्मा आएंगे तो रोहित और शुबमन गिल ओपनिंग करेंगे. हालांकि गिल के प्रदर्शन ने हमारे दिलों को थोड़ा दुखी किया है। लेकिन फिर भी अगर ये दोनों ओपनिंग करते हैं, तो ईशान किशन को कहां जगह मिल सकती है, यह निचला क्रम है।"
यशस्वी जायसवाल का किया समर्थन
वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ खेली गई पाँच मैच की टी20 सीरीज़ में यशस्वी जायसवाल को मौक़ा दिया गया था लेकिन उसमें वह कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर सके। ऐसे में आरपी सिंह ने उनका सपोर्ट करते हुए कहा कि,
"आप किसी खिलाड़ी को सिर्फ एक मैच नहीं दे सकते। मेरे हिसाब से आपको उसे कम से कम तीन, चार या पांच मैच देने चाहिए। एक मैच में आपको निडर अप्रोच देखने को मिलता है। अगर वह रन बनाते हैं तो अगले मैच में भी उसी दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ते हैं। यदि वह रन नहीं बनाता है, तो बल्लेबाज थोड़ा पीछे रह जाता है।"
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के साथ खेली गई सीरीज़ के लिए केएल राहुल उपलब्ध नहीं थे, जिसकी वजह से टीम मैनेजमेंट ने ईशान किशन को उनकी जगह आज़माया और उन्होंने दिए गए मौके का भरपूर फायदा उठाया। इस दौरे पर उनका प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा था। इसलिए उन्हें केएल राहुल (KL Rahul) का बेहतर विकल्प माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा