केएल राहुल ने पार की बेशर्मी की हद, आवेश खान के चोटिल होने पर उड़ाया मजाक, किए भद्दे इशारे, वायरल हुआ VIDEO

author-image
Alsaba Zaya
New Update
KL Rahul ने पार की बेशर्मी की हद, Avesh Khan के चोटिल होने पर उड़ाया मजाक, किए भद्दे इशारे, वायरल हुआ VIDEO

19 अप्रैल को सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए राजस्थान और लखनऊ के बीच मुकाबले को मेहमान टीम ने अपने नाम कर लिया. मैच को लखनऊ ने 10 रन से अपने नाम किया और इस जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर विराजमान हो गई. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लखनऊ के धुरधंरो ने 154 का औसतन स्कोर खड़ा किया. जवाब में संजू एंड कंपनी 144 रन ही बना सकी. लेकिन मैच के दौरान एक दृष्य देखने को मिला. जिसका एक मुख्य कारण लखनऊ के कप्तान केएल राहुल बने हुए है. उनका रिएक्शन कैमके मे कैद हो गया और जमकर वायरल हो रहा है.

आवेश खान को लगी चोट

दरअसल राजस्थान के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल 44 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे लेकिन वह मार्कस स्टोइनिस का शिकार हो जाते हैं और स्लिप में क्षेत्रक्षण कर रहे आवेश खान (Avesh Khan) कैच को पकड़ लेते हैं लेकिन उनके उंगली में बहुत तेज़ की चोट लगती. दरअसल गेंद की तेज़ गति के कारण आवेश खान (Avesh Khan) की उंगली में बहुत तेज़ चोट लग सकती थी. इसी बीच सीमा रेखा के बाहर फिल्डिंग कर रहे कप्तान के एल राहुल का रिएक्शन अजीबो-गरीब रहता है. दरअसल अगर आवेश खान चोटिल हो जाते ते शायद लखनऊ का गेंदबाज़ी क्रम कमज़ोर हो जाता. लेकिन गेंद उंगली में लगने के बाद आवेश दर्द से कहराने लगे.

काइल मेर्यस की तूफानी पारी

publive-image

गौरतलब है कि लखनऊ के सलामी बल्लेबाज़ काइल मेर्यस इस सीज़न अपने बल्ले से कोहराम बरपा रहे हैं. मेर्यस अपनी टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाते हैं. राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया. उन्होंने 42 गेंद में 51 रन की पारी खेली. इस पारी में 3 छक्के और 4 चौके शामिल थे. वहीं केएल राहुल ने भी 39 रन की पारी खेली. वह 1 छक्का और 4 चौके लगाकर आउट हो गए.

लखनऊ की बेहतरीन गेंदबाज़ी

publive-image

154 रन बचाने के लिए लखनऊ के गेंदबाज़ों ने इस मैच में जान फूंक दी और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया. दरअसल राजस्थान को इस मैच में शुरुआत काफी अच्छी मिली थी. जॉस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने राजस्थान को अच्छी शुरुआत दिलाई. बटलर ने 40 जबकि जायसवाल ने 44 रन की पारी खेली. हालांकि लखनऊ के गेंदबाज़ों के आगे राजस्थान के बल्लेबाज़ों ने घुटने टेक दिेए. आवेश खान ने तीन विकेट झटके.

यह भी पढ़ें: ‘9वें ओवर में जब हमने..’ संजू सैमसन ने बताया मैच का टर्निंग पॉइंट, 1 खिलाड़ी नहीं पूरी टीम को माना हार का जिम्मेदार

avesh khan LSG vs RR IPL 2023