KL Rahul: टीम इंडिया घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज में भारत के पास इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों का तोड़ हैं. लेकिन भारतीय टीम के पास फिलहाल एक खिलाड़ी का तोड़ नहीं है.
इस वजह से इंग्लैंड का ये खिलाड़ी टेस्ट सीरीज में भारत के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है. खास बात यह है कि इंग्लैंड का यह खिलाड़ी आईपीएल में केएल राहुल (KL Rahul)की कप्तानी वाली टीम एलएसजी के लिए खेलता है. इस वजह से उन्हें भारतीय पिचों और मौसम की अच्छी समझ है. आइए सबसे पहले आपको बताते हैं कि ये खिलाड़ी कौन है
KL Rahul का साथी खिलाड़ी बन सकता है टीम इंडिया के लिए खतरा!
मालूम हो कि इंग्लैंड ने इससे पहले भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान किया था. इस दौरान ईसीबी ने तेज गेंदबाज मार्क वुड को अपनी टीम में चुना है. आपको बता दें कि मार्क अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. वह 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने में माहिर हैं. बता दें कि पिछले साल आईपीएल 2023 में वह केएल राहुल(KL Rahul) की कप्तानी वाली टीम एलएसजी का हिस्सा थे, जहां उनका बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था. उन्होंने आईपीएल 2023 में केवल पांच मैच खेले.
वुड की स्पीड और रिवर्स स्विंग खतरा बन सकती
लेकिन केवल पाँच मैचों में ही वह केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली टीम में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक थे. उन्होंने सिर्फ पांच मैचों में 11 विकेट लिए. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14 रन देकर 5 विकेट लेना रहा. इन आंकड़ों के आधार पर खिलाड़ी की प्रतिभा का आकलन किया जा सकता है. यही कारण है कि मार्क वुड इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भारत के लिए खतरा बन सकते हैं। वुड की गति और रिवर्स स्विंग भारत के खिलाफ इंग्लैंड के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है.
मार्क वुड ने 31 मैचों में लिए 104 विकेट
आपको बता दें कि मार्क वुड ने इंग्लैंड के लिए अब तक 31 टेस्ट खेले हैं. इन मैचों की 58 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 29.45 की औसत से 104 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका मैच बेस्ट 9/100 रहा है। वुड ने मई 2015 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था.
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम:
बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड .
ये भी पढ़ें : IND vs ENG टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास लेंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, एक तो भरी जवानी में कहेगा अलविदा