केएल राहुल की चमकी किस्मत, IPL 2025 में जबरदस्त बैटिंग देख गौतम गंभीर देने वाले हैं बड़ा मौका!

Published - 19 May 2025, 08:13 PM | Updated - 19 May 2025, 08:17 PM

KL Rahul 8

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। टॉप ऑर्डर में प्रभावशाली बल्लेबाजी कर उन्होंने डंका बजाया है। रविवार को गुजरात टाइटंस के साथ खेले गए मैच में भी उनका बल्ला जमकर गरजा। वहीं, अब उनके लिए एक खुशखबरी सामने आई है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम मैनेजमेंट केएल राहुल को लेकर बड़ा कदम उठाने वाली है। आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा मामला….

IPL 2025 के बाद चमकेगी KL Rahul की किस्मत!

KL Rahul 9

आईपीएल 2025 का कारवां अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को रौंदकर गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ़ में अपनी जगह पक्की की। साई सुदर्शन और शुभमन गिल की तूफ़ानी पारी के बूते टीम जीत दर्ज करने में कामयाब हुई। हालांकि, इस दौरान केएल राहुल (KL Rahul) की विस्फोटक बल्लेबाजी ने भी फैंस का खूब मनोरंजन किया। गुजरात के गेंदबाजों की धुनाई कर उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेली और अपने आईपीएल करियर का पांचवां शतक जमाया। इसी के साथ उन्होंने कई उपलब्धियां अपने नाम दर्ज कर ली है।

KL Rahul को मिल सकता है बड़ा मौका

इस मैच से पहले भी केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था। जिसके बाद अब खबर आ रही है कि उनकी भारतीय टी20 टीम में वापसी हो सकती है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 33 वर्षीय बल्लेबाज को टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में चुना जा सकता है।

भारत को अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच टी20 सीरीज खेलनी है, जिसके लिए गौतम गंभीर केएल राहुल को टीम में मौका दे सकते हैं। हालांकि, अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से इसको लेकर कोई भी आधिकारिक अपडेट नहीं मिला है।

लंबे समय से हो रहे हैं KL Rahul इग्नोर

गौरतलब यह ही कि साल 2022 के बाद से ही केएल राहुल को भारतीय टी20 टीम में मौका नहीं मिला है। वह आखिरी बार इस प्रारूप में भारतीय जर्सी में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप 2022 के दौरान नजर आए थे। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भी उनका चयन नहीं हुआ था।

लेकिन अब आईपीएल 2025 में दमदार बल्लेबाजी कर केएल राहुल ने टीम में वापसी का दरवाजा खटखटाया है। 11 मैच की 11 पारियों में उन्होंने 61.62 की शानदार औसत और 148.94 के स्ट्राइक रेट से 493 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार के बाद अक्षर पटेल ने कही ये बात

यह भी पढ़ें: प्लेऑफ़ से पहले IPL के नियमों में हुआ बदलाव!

Tagged:

IPL 2025 kl rahul team india dc vs gt
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.