New Update
T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का चयन जल्द होने वाला है. टीम चयन के लिए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, हेड कोच राहुल द्रविड़ और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर एक बैठक करने वाले हैं. इसी बैठक में विश्व कप के लिए टीम इंडिया स्कवॉड पर मुहर लग सकती है. लेकिन कौन कौन से खिलाड़ी विश्व कप (T20 World Cup 2024) में जगह बनाने के प्रबल दावेदार के रुप में उभरे हैं इसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.
T20 World Cup 2024: दूसरे विकेटकीपर के रुप में केएल राहुल
- टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए पहले विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में ऋषभ पंत का चयन तय माना जा रहा है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ 43 गेंदों पर 88 रन की पारी खेल पंत ने अपने चयन पर खुद ही मुहर लगा दी है.
- दूसरे विकेटकीपर के रुप में कई दावेदार हैं. खबरों के मुताबिक दूसरे विकेटकीपर के रुप में संजू सैमसन की जगह केएल राहुल (KL Rahul) को टीम में लेने की तैयारी चल रही है.
- राहुल ने आईपीएल 2024 के 8 मैचों में 37.75 की औसत से 302 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 141.12 रहा है.
T20 World Cup 2024: इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका
- रिपोर्टों के मुताबिक टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम में बतौर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज. रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को जगह मिल सकती है.
- रवींद्र जडेजा ने 8 मैचों में 4 जसप्रीत बुमराह ने 8 मैचों में 13, कुलदीप ने 6 मैचों में 12, अर्शदीप ने 8 मैचों में 10 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 के बीच BCCI ने भारतीय खिलाड़ियों को दिया बड़ा तोहफा, 1 करोड़ से ज्यादा मिलेगी सैलरी! सामने आई वजह
T20 World Cup 2024: इन 3 खिलाड़ियों में कड़ी टक्कर
- खबरों के मुताबिक एक गेंदबाज की जगह के लिए 3 गेंदबाजों में कड़ी टक्कर है. आवेश खान, अक्षर पटेल और रवि विश्नोई के बीच क़ड़ी टक्कर है. इन तीनों में से किसी एक को जगह मिलेगी.
- अक्षर पटेल गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. इसलिए उनकी संभावना ज्यादा है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने 43 गेंद पर 66 रन की पारी खेल अपनी उपयोगिता साबित भी की थी.
- हीं सिराज के खराब फॉर्म की खुद की अच्छी गेंदबाजी की वजह से आवेश की संभावना बढ़ी है. रवि विश्नोई के नाम की चर्चा वेस्टइंडीज की धीमी विकेट की वजह से है.
- प्रदर्शन की बात करें तो आईपीएल 2024 के 8 मैचों में आवेश ने 8, अक्षर ने 9 मैचों में 7 जबकि रवि विश्नोई ने 8 मैचों में 5 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया को मिला खूंखार बल्लेबाज, गिरते-पड़ते लगाता है लंबे-लंबे छक्के