सिडनी टेस्ट से केएल राहुल बाहर! शुभमन गिल नहीं बल्कि ये तगड़ा बल्लेबाज करेगा रिप्लेस
Published - 31 Dec 2024, 06:20 AM

Table of Contents
KL Rahul:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेला गया टेस्ट टीम इंडिया हार गई है। इस हार के साथ ही भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से पिछड़ गया है। अब दोनों के बीच सीरीज का निर्णायक मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। इस मैच में भारत की हार का मतलब है सीरीज हारना।
अगर भारत जीत जाता है तो सीरीज बराबरी पर खत्म होगी। ऐसे में टीम इंडिया अपनी साख बचाने के लिए 3 जनवरी को मैदान पर उतरेगी। इसके लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव तय है। इस दौरान केएल राहुल को बाहर किया जा सकता है, जबकि उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को मौका मिल सकता है। अब ये खिलाड़ी कौन होगा, आइए जानते हैं
KL Rahul को बाहर किया जाएगा!
दरअसल, रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया सीरीज में खराब प्रदर्शन देखने को मिला है। ऐसे में उनका बाहर होना तय है। उनके बाहर होने के बाद जसप्रीत बुमराह कप्तानी करेंगे। इसके अलावा केएल राहुल (KL Rahul) को भी बाहर किया जा सकता है। हालांकि, राहुल को बाहर करने का फैसला जोखिम भरा होगा। क्योंकि सीरीज में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। लेकिन भारतीय टीम यह जोखिम उठाकर अभिमन्यु ईश्वरन को मौका देगी। क्योंकि यह खिलाड़ी WTC के अगले दौर में नियमित सदस्य हो सकता है।
अभिमन्यु ईश्वरन को मिलेगा मौका?
बता दें कि अभिमन्यु ईश्वरन ने घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाए हैं, जिसकी वजह से उन्हें भारतीय टीम में मौका मिला है। दूसरी तरफ टीम इंडिया अपने बदलाव के दौरे पर है, जहां सीनियर खिलाड़ियों की जगह दूसरे खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि जून में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को मुश्किल होगी। यही वजह है कि उस सीरीज से पहले एक टेस्ट बल्लेबाज को परखने का मौका है। यही वजह है कि केएल राहुल (KL Rahul) की जगह अभिमन्यु को मौका मिलेगा।
घरेलू क्रिकेट में ऐसा रहा है अभिमन्यु का प्रदर्शन
अभिमन्यु ईश्वरन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 98 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 49.38 की औसत से 7506 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 26 शतक और 29 अर्धशतक लगाए। आंकड़े साफ तौर पर बताते हैं कि वह एक बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज हैं।
ये भी पढ़िए : 6,6,4,4,4,4,4... रणजी में चेतेश्वर पुजारा का क्लास! 548 मिनट में 427 गेंदों पर जड़े दमदार रन
Tagged:
ind vs aus team india Abhimanyu Easwaran kl rahul