मुंबई इंडियंस के बाद अब LSG ने की अपने नए कप्तान की घोषणा, ऑक्शन से पहले इस दिग्गज को सौंपा IPL 2024 का जिम्मा

author-image
Nishant Kumar
New Update
kl rahul, lsg , ipl 2024 , krunal pandya, Lucknow Super Giants

LSG-IPL 2024: आईपीएल 2024 के आगामी सीजन से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया है. उन्होंने आगामी सीजन के लिए हार्दिक पंड्या को कप्तान नियुक्त किया है. मुंबई के इस फैसले के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स यानी एलएसजी (LSG) ने भी कुछ ऐसा ही फैसला लिया है. उन्होंने आगामी सीजन से पहले अपनी टीम की कप्तानी में भी बदलाव किया है. साथ ही अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान भी कर दिया है. तो आइए जानते हैं इस पूरी खबर के बारे में..

IPL 2024 में LSG की कप्तानी करेगा ये दिग्गज

publive-image

मालूम हो कि आईपीएल 2023 के शुरुआती मैचों में लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम की कप्तानी नियमित कप्तान केएल राहुल ने की थी. लेकिन कुछ मैचों के बाद वह चोटिल हो गये. इसके बाद वह पूरे सीजन के लिए टूर्नामेंट से बाहर हो गए. राहुल के बाहर होने के बाद एलएसजी टीम (LSG) की कप्तानी ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या को दी गई. क्रुणाल पंड्या की कप्तानी में टीम ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था, वहीं क्रुणाल पंड्या का प्रदर्शन आईपीएल 2023 में भी शानदार रहा था. लेकिन एलिमिनेटर मुकाबले में टीम मुंबई इंडियंस से हार गई और टीम का ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया.

IPL 2024 में केएल राहुल निभाएंगे ये बड़ी जिम्मेदारी

lsg may trade kl rahul to rcb for ipl 2024

आगामी आईपीएल सीजन (IPL 2024) से पहले एलएसजी (LSG) के नियमित कप्तान केएल राहुल चोट से पूरी तरह उबर गए हैं. तो, वह आईपीएल 2024 (IPL 2024) में लखनऊ टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. आपको बता दें कि केएल राहुल पिछले 2 साल से लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे हैं. साल 2022 में उनकी कप्तानी में टीम ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था. इसके अलावा अगर राहुल के आईपीएल प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह पिछले 5 सीजन से लगातार 500 से ज्यादा रन बना रहे हैं.

केएल राहुल का आईपीएल प्रदर्शन

केएल राहुल ने आईपीएल 2018 में 659 रन बनाए थे. आईपीएल 2019 में जहां उन्होंने 593 रन बनाए, वहीं आईपीएल 2020 में उन्होंने 670 रन (औसत- 55.83, स्ट्राइक रेट- 129.34) बनाए। इतना ही नहीं 2020 में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाते हुए ऑरेंज कैप भी अपने नाम की थी। आईपीएल 2021 में 626 रन और आईपीएल 2022 में 616 रन बनाए। लेकिन पिछले सीजन आईपीएल 2023 में चोट के कारण उन्होंने सिर्फ 9 मैच खेले, इस दौरान उन्होंने 9 पारियों में 274 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 34.25 और स्ट्राइक रेट 113.22 का रहा. यानी उनके बल्लेबाजी करियर पर नजर डालें, तो बेहद शानदार रहा है।

IPL 2024 के लिए LSG टीम ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

केएल राहुल, मनन वोहरा, प्रेरक मांकड़, आयुष बडोनी, करण शर्मा, क्रुणाल पंड्या, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, देवदत्त पडिक्कल, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, नवीन -उल-हक, युद्धवीर सिंह चरक, मोहसिन खान

ये भी पढ़ें: हर दिन करोड़ों की कमाई, घर के बाहर गाड़ियों की कतार, हार्दिक पंड्या की टोटल नेटवर्थ उड़ा देगी आपके होश

kl rahul Mumbai Indians Krunal Pandya lucknow super giants LSG IPL 2024