रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही टीम प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर हो गई और दूसरी ओर RCB ने अंतिम-4 में अपनी जगह बना ली। यकीनन कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) इस हार से निराश होंगे। मैच खत्म होने के बाद उन्होंने टीम की बल्लेबाजी इकाई को लेकर निराशा जताई, जबकि उनका मानना है कि गेंदबाजों की ज्यादा गलती नहीं थी।
KL Rahul ने किया गेंदबाजों का सपोर्ट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल इस वक्त कमाल के फॉर्म में हैं। उन्होंने पंजाब के खिलाफ आज के मैच में तेज अर्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं एक बार फिर केएल राहुल के सिर पर ऑरेन्ज कैप सज गई है। मैच के बाद जब पोस्ट मैच सेरेमनी में KL Rahul से पूछा गया कि क्या वह जीत के लिए ऑरेंज कैप की अदला-बदली करना पसंद करेंगे। इसके जवाब में राहुल ने कहा,
"यह पिछले कुछ सालों में मेरे पास रही है, लेकिन अगर हमें प्वॉइंट्स मिलते और हम क्वालीफाई करते तो हम इसका लुफ्त उठाते। मैं उस पर उंगली नहीं उठा सकता, उन्हें जो स्कोर मिला वह सही था, शायद उन्होंने 10-15 रन ज्यादा बनाए थे, लेकिन जब मैक्सवेल आते हैं और आजादी के साथ बल्लेबाजी करते हैं और वह जिस तरह के फॉर्म में हैं, आपको उन्हें रन देने पड़ते हैं। गेंदबाजों को ज्यादा दोष नहीं दे सकते। ईमानदारी से कहूं तो हमारी बल्लेबाजी थोड़ी कमजोर रही है।"
सावधानी से बल्लेबाजी करना चाहते हैं राहुल
केएल राहुल एक आक्रामक बल्लेबाज हैं। मगर आईपीएल में पंजाब के लिए खेलते हुए कई बार देखते हैं कि वह स्लो स्ट्राइक रेट से आगे बढ़ते हैं। इसपर KL Rahul ने बताया कि वह टीम की जरूरत के अनुसार ही बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने कहा,
"मैं झूठ बोलूंगा अगर मैं कहूं कि यह मेरे दिमाग में नहीं चलता है (लंबे समय तक और सावधानी से बल्लेबाजी करने पर), मैं वह भूमिका निभाता हूं जो टीम मांगती है, मुझे इसमें मजा नहीं मिलता है, लेकिन यह एक टीम गेम है और ये देखना होता है कि टीम आपसे क्या उम्मीद करती है, आपको वह करना ही होगा। टी20 फॉर्मेट में सलामी बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा रन मिलते हैं, बतौर मध्यक्रम के खिलाड़ी एक सीजन में 500-600 रन बनाने के लिए नहीं मिलते हैं।"
युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश कप्तान
भले ही पंजाब किंग्स एक बार फिर प्लेऑफ में क्वालीफाई करने से चूक गई है, मगर टीम के कप्तान KL Rahul अपने युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हैं। उन्होंने कहा,
"हमें तेज गति से 25-30 रन बनाने के लिए खिलाड़ियों की जरूरत है। शाहरुख ने हमारे लिए जो तेजी से रन बनाना शुरू किया है, युवाओं ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है। बिश्नोई, अर्शदीप और हरप्रीत पिछले 4-5 मैचों में आए हैं और काफी मैच्योर हो गए हैं। उन्होंने बड़ा दिल दिखाया है जो देखने में बहुत अच्छा लगता है, उम्मीद है कि हम इस पर आगे बढ़ सकते हैं और देख सकते हैं कि हम और अधिक रन कैसे बना सकते हैं।"