KL Rahul: आईपीएल का 21वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाइटंस और पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) के बीच खेला गया. कप्तान केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए यह मुकाबला पंजाब किंग्स ने 3 गेंद शेष रहते हुए 2 विकेट से जीत लिया. इस मैच में LSG के गेंदबाजों ने काफी निराश किया. वहीं इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें ने क्रुणाल पंड्या के ओवर में बल्लेबाज जमकर सुतावा चढ़ा दिया. जिसके बाद कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने क्रुणाल पंड्या की खराब गेंदबाजी पर नाराजगी जाहिर की.
क्रुणाल के ओवर में परेशान दिखें KL Rahul
लखनऊ सुपर जाइटंस के लिए पंजाब किंग्स 159 रनों स्कोर पर रोक पाना एक चुनौती था. अगर गेंदबाज तोड़ी अच्छी गेंदबाजी कर लेते तो इस मैच में वापसी की जा सकती थी, लेकिन लखनऊ के गेंदबाजों ने अपने कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को काफी परेशान किया.
लोकेश राहुल इस मैच में सबसे ज्यादा क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) के ओवर में परेशान नजर आए. उन्हें इस मैच में बल्लेबाजों ने जमकर पिटा है. बता दें कि क्रुणाल ने 3 ओवरों में गेंदबादी करते हुए 32 रन देते हुए 1 विकेट अपने नाम किया. गेंदबाजी के दौरान जब क्रुणाल के ओवर मे जमकर रन पड़े रहे थे तो लोकेश राहुल काफी परेशान दिए. उनका रिक्शन देखने लायक था. जिसकी वीडिय़ो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रहा है,.
https://twitter.com/cricbaaz21/status/1647291610324160513
केएल राहुल के अलावा नहीं चला किसी का बल्ला
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की अर्धशतकीय साझेदारी की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन बना सकी.लखनऊ के लिए केएल राहुल ने 56 गेंद में 74 रन बनाए. पंजाब के लिए तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए.पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम को केएल राहुल और काइल मेयर्स ने अच्छी शुरुआत दिलाई.
दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी हुई. मेयर्स 29 रन बनाकर आउट हुए. दीपक हुड्डा दो रन ही बना सके. क्रुणाल ने 17 गेंद में 18 रन बनाए. निकोलस पूरन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. कुल मिलाकर किसी बल्लेबाज ने 30 रनों का आंकड़ पारी नहीं किया.