KKR vs PBKS: KL राहुल ने इन्हें दिया जीत का श्रेय, बोले- भारतीय खिलाड़ियों को प्लेइंग XI से ड्रॉप नहीं करना चाहता

author-image
Shilpi Sharma
New Update
KL Rahul-KKR

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) के बीच खेला गया IPL 2021 का 45वां मुकाबला बेहद शानदार रहा. केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीतकर इस मुकाबले में फिल्डिंग करने का फैसला करते हुए कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. परिणामस्वरूप पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने 7 विकेट के नुकसान पर 165 रन का लक्ष्य खड़ा किया था. जिसका पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने इस मैच को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया. जीत के बाद पंजाब के कप्तान ने क्या कुछ कहा है जानिए इस खास रिपोर्ट के जरिए...

5 विकेट से मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में पंजाब ने लगाई छलांग

KL Rahul

प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए पंजाब का इस मुकाबले में जीतना जरूरी था और हुआ भी कुछ ऐसा ही. इस मैच को जीत के अंजाम तक पहुंचाने में पंजाब के कप्तान कामयाब रहे थे. भले ही वो फिनिशिंग नहीं कर सके. लेकिन, इस जोखिम को शाहरूख खान ने जरूर उठाया और उन्होंने टीम को रोमांचक जीत दिलाने में मदद की. आज मुकाबला भी काफी उतार-चढ़ाव के साथ गुजरा. जो अक्सर पंजाब के खिलाफ देखने को मिलता है.

165 रन के मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने जिस तरह से शुरूआत की थी, आसानी से जीत सकती थी. लेकिन, पंजाब का मैच हो और मुकाबले में अंत तक ट्विस्ट और टर्न ना आए ऐसा कम ही देखने को मिलता है. एक वक्त पर ऐसा लगा कि, इस मैच को केएल राहुल (KL Rahul) की टीम ने गंवा दिया. लेकिन, रोंमांच अंत तक बरकरार था. आखिर में शाहरूख ने भी कुछ अच्छे शॉट खेले और टीम को शानदार जीत दिलाई. साथ ही 1 अंक के उछाल के साथ पंजाब अब मुंबई को पीछे छोड़ 5 स्थान पर आ गई है.

पंजाब के कप्तान ने अपने प्रदर्शन को लेकर कही बड़ी बात

publive-image

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली इस शानदार जीत के बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने बातचीत करते हुए कहा कि,

"हमने चतुराई से खेला. मैनें महसूस किया कि यह एक अच्छा विकेट है और हमें इस पर बहुत ज्यादा प्रयोग नहीं करना चाहिए. गेंद के साथ हम थोड़ा रक्षात्मक हो गए थे. पिच ज्यादा स्पिन नहीं था. बल्लेबाजों को मैं लंबी बाउंड्री की साइड में बड़े शॉट्स लगाने के लिए ललचाना चाह रहा था.

publive-image

आगे बात को बढ़ाते हुए KL Rahul ने ये भी कहा कि,

"यह जीत हमें आत्मविश्वास देगी और उम्मीद है कि हम आगे भी और अच्छा प्रयास करेंगे. भारतीय खिलाड़ियों को मैं ड्रॉप नहीं करना चाहता. ये चीजें हैं जो मुझे एक कप्तान के रूप में आपको काफी परेशान करती हैं. भारी मन से हरप्रीत को बाहर छोड़ना पड़ा. हमें यह देखना था कि क्रिस गेल के जाने के बाद हमारी सर्वश्रेष्ठ एकादश क्या होगी."

शाहरूख खान कोलकाता नाइट राइडर्स इयोन मोर्गन पंजाब किंग्स