Asia Cup 2023 से पहले अजीत अगरकर ने टीम इंडिया को दी 3 बड़ी खुशखबरी, अब भारत का चैंपियन बनना तय!

author-image
Nishant Kumar
New Update
Asia Cup 2023 से पहले अजीत अगरकर ने टीम इंडिया को दी 3 बड़ी खुशखबरी, अब भारत का चैंपियन बनना तय!

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 इस साल पाकिस्तान की मेजबानी में होगा और हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा. हाइब्रिड मॉडल के मुताबिक टूर्नामेंट के 4 मैच पाकिस्तान में होंगे. बाकी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. आपको बता दें कि टूर्नामेंट 30 अगस्त से शुरू होने वाला है, जबकि खिताबी भिड़ंत 17 सितंबर को होने वाली है. भारतीय टीम 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलकर टूर्नामेंट की शुरुआत करने वाली है. इस बीच एशिया कप (Asia Cup 2023) नजदीक आते ही भारतीय टीम को तीन अच्छी खबरें मिली हैं.

केएल राहुल Asia Cup 2023 से टीम में वापसी के लिए तैयार

ब्रेकिंग: एशिया कप से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, KL Rahul हुए बाहर तो इस खिलाड़ी हुआ रिप्लेसमेंट KL Rahul

मालूम हो कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से पहले टीम इंडिया आयरलैंड का दौरा करेगी. इस दौरे पर आयरलैंड और भारत के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए बीसीसीआई ने हाल ही में आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया है. इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है, जो पिछले करीब एक साल से टीम इंडिया से बाहर थे.

इस दौरे पर वह टीम इंडिया में वापसी करने वाले हैं. उनके साथ प्रसिद्ध कृष्णा भी टीम इंडिया में वापसी करेंगे. बता दें कि कृष्णा भी लंबे समय तक टीम इंडिया से बाहर थे. इसी बीच खबर आई है कि केएल राहुल भी टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार हैं.

राहुल चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे

KL Rahul

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल फिट हैं. साथ ही, वह एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए चयन के लिए पूरी तरह से उपलब्ध हैं। एक विश्वसनीय सूत्र ने कहा, "बेंगलुरु में बीसीसीआई की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में कोच और चिकित्सा विशेषज्ञ राहुल की प्रगति/रिकवरी से संतुष्ट हैं। वह एशिया के लिए चयन के लिए उपलब्ध होंगे।" कप।" आपको बता दें कि अगर राहुल फिट हैं तो ये टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि एशिया कप 2023 से पहले टीम इंडिया को 3 बड़ी खुशखबरी मिली है.

Asia Cup 2023 में टीम इंडिया की ताकत बढ़ेगी

इसके अलावा अगर केएल राहुल की टीम इंडिया में वापसी होती है तो एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में टीम इंडिया की ताकत बढ़ जाएगी. मालूम हो, टीम इंडिया को इस वक्त मध्यक्रम में बल्लेबाजी की दिक्कत हो रही है. लेकिन अगर राहुल टीम में आते हैं तो इस समस्या का समाधान कर सकते हैं. मध्यक्रम में राहुल का रिकॉर्ड काफी अच्छा है. साथ ही वह विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि राहुल के आने से टीम की ताकत बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें : “गलतियां तो होगी ही…”, हार्दिक पांड्या ने शर्मनाक हार की जिम्मेदारी से झाड़ा पल्ला, इन 2 खिलाड़ियों को ठहराया दोषी

team india kl rahul jasprit bumrah asia cup 2023