IND vs NZ: KL Rahul हुए टेस्ट सीरीज से बाहर, इस खिलाड़ी को किया गया टेस्ट स्क्वाड में शामिल

Published - 23 Nov 2021, 11:06 AM

KL rahul

Team India vs New Zealand के बीच 25 नवंबर से पहले टेस्ट मैच की शुरुआत होने वाली है। ये मैच ग्रीन पार्क में खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इंजरी के चलते पहले मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह स्क्वाड में सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया है। अब तक सूर्या ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है।

KL Rahul हुए पहले टेस्ट से बाहर

टेस्ट सीरीज अभी शुरु नहीं हुई है और Team India के सामने एक के बाद एक मुश्किल खड़ी हो रही है। अब मंगलवार को बीसीसीआई ने बताया है कि केएल राहुल आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को स्क्वाड में शामिल किया गया है। राहुल को इंजरी हुई, जिसके चलते वह रूल्ड आउट हो गए। बीसीसीआई ने आधिकारिक ट्विटर हैंडिल पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा-

'सूर्यकुमार यादव भारत की टेस्ट टीम में केएल राहुल की जगह ले रहे हैं। केएल राहुल की लेफ्ट थाई की मांसपेशियों में खिंचाव है और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी 2 मैचों की पेटीएम टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।'

सूर्या का हो सकता है टेस्ट डेब्यू

Suryakumar yadav, team india

न्यूजीलैंड के साथ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा, ऋषभ पंत को आराम दिया गया है। जबकि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी टी20 सीरीज के बाद अब टेस्ट सीरीज भी नहीं खेलेंगे। इसके अलावा कप्तान विराट कोहली दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया से जुड़ेंगे।

तो अब ऐसे में भारतीय टीम के सामने पहले से ही रोहित व विराट के विकल्प को तलाशने की जिम्मेदारी थी और अब केएल की गैरमौजूदगी में Team India को उनके विकल्प की तलाश भी करनी होगी। बताते चलें, सूर्या को अब तक Team India में टेस्ट डेब्यू कैप नहीं मिली है। हालांकि इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर उन्हें स्क्वाड में शामिल किया गया था, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिल सका था। मगर अब उनका टेस्ट डेब्यू तय लग रहा है।

Tagged:

team india kl rahul team india vs new zealand KL Rahul Instagram