दक्षिण अफ्रीका में एकदिवसीय श्रृंखला हारने के बाद कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम इंडिया की गलती के संबंध में बात कही है. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल (KL Rahul) को भारतीय टीम का इस श्रृंखला में कप्तान बनाया गया था. केएल राहुल (KL Rahul) का कप्तानी में आगाज़ कुछ खास नहीं रहा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज़ में उनकी टीम को 3-0 से करारी शिखस्त मिली है. क्रिकेट की भाषा में बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने भारत को इस श्रृंखला में व्हाइटवॉश किया है. ऐसे में अब कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने इस श्रृंखला में हुई गलतियों के बारे में बात की है.
टीम के शॉट सेलेक्शन को ठहराया ज़िम्मेदार
केएल राहुल (KL Rahul) ने मैच के बाद टीम इंडिया की गलतियों में से एक गलती बताई कि टीम के बल्लेबाज़ों ने इस श्रृंखला में शॉट सेलेक्शन गलत किया. जोकि बिल्कुल सही बात है. अगर टॉप ऑर्डर के कुछ बल्लेबाज़ों को छोड़ दें तो, इस श्रृंखला में सभी बल्लेबाज़ों का शॉट सेलेक्शन काफी खराब रहा.
चाहे फिर वो विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत हो, या टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर की जान श्रेयस अय्यर, सबने गलत शॉट खेलकर अपनी विकेट गंवाई है. ऋषभ पंत ने श्रृंखला के तीसरे मुकाबले में पहली गेंद पर ही गैरज़िम्मेदाराना शॉर्ट खेलकर अपनी विकेट गंवा दी. वहीं श्रेयस अय्यर की बात करें तो श्रेयस शॉर्ट बॉल के खिलाफ काफी दिक्कतों में पड़ते हुए दिखाई दिए. और शॉर्ट बॉल पर ही गलत शॉट खेलकर अय्यर पहले और तीसरे वनडे में ऑउट हुए. ऐसे में इस बात में कोई दोहराय नहीं कि भारतीय बल्लेबाज़ों का शॉट सेलेक्शन काफी खराब था.
गेंदबाज़ों ने किया निराश
केएल राहुल (KL Rahul) ने भारत की इस श्रृंखला में हार की दूसरी सबसे बड़ी वजह बताई है कि गेंदबाज़ों ने सही एरिया में बॉलिंग नहीं की. राहुल (KL Rahul) की ये बात भी बिल्कुल सही है. टीम इंडिया ने सही टप्पों पर गेंदबाज़ी ना करके दक्षिण अफ्रीका को गेम में डोमिनेट करने का पूरा मौका दिया है.
सही एरिया में गेंदबाज़ी ना करने की वजह से भारत शुरुआती 2 मुकाबलों के पावरप्ले में एक भी विकेट नहीं ले पाया, जो भारत की हार का एक बड़ा कारण बनके सामने आया है. क्योंकि अगर गेंदबाज़ सही एरिया में बॉलिंग करते तो वे पावरप्ले में विकेट चटकाकर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ों पर दबाव बना सकते थे और उनको जल्दी ऑउट कर सकते थे. लेकिन ऐसा बिल्कुल देखने को नहीं मिला. भारतीय गेंदबाज़ों को दक्षिण अफ्रीका ने बहुत सूझबूझ के साथ खेला, और उनको पावरप्ले में शुरुआती 2 वनडे मुकाबलों में एक भी विकेट नहीं दी.
दक्षिण अफ्रीका पर नहीं बना पाए दबाव
साथ ही केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम की तीसरी गलती बताई, कि टीम दक्षिण अफ्रीका पर दबाव नहीं बना पाई जोकि बिल्कुल सच है. दक्षिण अफ्रीका ने इस श्रृंखला में भारतीय टीम को खेलके तीनों पहलुओं में पिछाड़ा है. चाहे बल्लेबाज़ी हो, गेंदबाज़ी हो या फिर फील्डिंग, दक्षिण अफ्रीका तीनों पहलुओं में भारत से ज़्यादा अच्छी दिखी है. केएल राहुल (KL Rahul) की आगुआई में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के सामने काफी फींकी पड़ती हुई नज़र आई है.
टीम इंडिया की इस श्रृंखला ने आँखे खोल दी. उम्मीद करते हैं कि घर में खेली जाने वाली वेस्टइंडीज़ के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन के साथ वापसी करें.
सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE
Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score