पहले ODI मैच का हिस्सा नहीं होंगे KL Rahul, वजह आई सामने

author-image
Rahil Sayed
New Update
IND vs WI: दूसरे वनडे मैच से पहले टीम से जुड़े KL Rahul, बीसीसीआई ने पोस्ट कर दी जानकारी

भारतीय टीम के ज़बरदस्त बल्लेबाज़ और व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम के उप कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में नहीं खेलेंगे. भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच 6 फरवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जानी है. तीनों मुकाबलों का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाएगा. 26 जनवरी को जब वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे सीरीज़ और T20I सीरीज़ के स्क्वाड की घोषणा की गई थी, उसी वक्त बीसीसीआई ने इस बात की भी घोषणा की थी कि राहुल (KL Rahul) पहले वनडे मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.

इस वजह से नहीं होंगे KL Rahul पहले मुकाबले में उपलब्ध

KL Rahul

आपको बता दें कि 6 फरवरी से अहमदाबाद में भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच खेली जाने वाली वनडे श्रृंखला का आगाज़ होगा जिसके लिए केएल राहुल (KL Rahul) नहीं उपलब्ध होंगे. राहुल की गैरमौजूदगी में टीम में मयंक अग्रवाल को जगह दी गई है.

पहले यह कहा जा रहा था कि वर्कलोड की वजह से टीम के उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ का पहला मुकाबला नहीं खेलेंगे. केएल काफी लंबे समय से भारतीय टीम के लिए रेगुलर क्रिकेट खेलते हुए आ रहे हैं. लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि केएल राहुल की बहन की शादी है जिसके चलते वे सीरीज़ का पहला मुकाबला मिस करेंगे. हालांकि इस बात की अब तक पुष्टि नहीं की गई है.

इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला में केएल राहुल (KL Rahul) ने रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी की थी. जिसमें टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और टीम 3-0 से वो श्रृंखला हार गई थी. वहीं विराट कोहली की गैरमौजूदगी में राहुल ने दूसरे टेस्ट मैच में भी अफ्रीका के खिलाफ कप्तानी की थी जिसमें भारत 7 विकेटों से हार गई थी.

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भारत का स्क्वाड

IND vs WI

आगामी व्हाइट बॉल क्रिकेट सीरीज़ के लिए वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ भारतीय टीम का चयन हो चुका है. जिसमें कुछ नए खिलाड़ियों के साथ-साथ कुछ चोट से उभर रहे खिलाड़ियों की भी वापसी हुई है.

भारतीय टीम का वनडे स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज , प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान.

भारतीय टीम T20I स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, ईशान किशन, ऋषभ पंत, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार ,आवेश खान, हर्षल पटेल.

इसके अलावा तमिलनाडु के आक्रामक बालेबाज़ शाहरुख खान को और आर साई किशोर को कोरोना के चलते स्टैंडबाई मोड के तौर पर टीम में चुना गया है. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे श्रृंखला में तीन मुकाबले 06 फरवरी, 09 फरवरी और 11 फरवरी को खेले जाएंगे. तीनों मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे. जबकि T20I सीरीज़ का आगाज़ दोनों टीमों के बीच में 16 फरवरी से होगा. दूसरा मुकाबला 18 फरवरी को और तीसरा मुकाबला 20 फरवरी को खेला जाएगा.सीरीज़ के तीनों मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाएंगे.

kl rahul IND vs WI 2022 IND vs WI T20 series 2022 IND vs WI ODI Sereis 2022