47 चौके- 4 छक्के..., KL Rahul को टी20 विश्व कप 2024 में नहीं मिला मौका, तो रणजी में तिहरा शतक जड़ निकाला गुस्सा  

author-image
Rubin Ahmad
New Update
kl-rahul-hit triple century and scored-337-runs-against-up-in-the-ranji-trophy-2015

KL Rahul: भारतीय टीम बिना केएल राहुल (KL Rahul) टी20 विश्व कप 2024 में खेल रही है. चयनकर्ताओ ने उन्हें इस साल 15 सदस्यीय स्क्वाड में मौका नहीं दिया. जिसके बाद फैंस मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर पर सवाल खड़े कर रहे हैं. आईपीएल 2024 में लय में दिख रहे लोकेश राहुल को किस कारण टीम में शामिल नहीं किया गया.

फिलहाल केएल राहुल फ्री टाइम में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. लेकिन, हम आपको उनके द्वारा रणजी ट्रॉफी में खेली गई तिहरे शतक की पारी में बताएंगे. जिसके क्रिकेट जगत का पूरा ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया था.

23 साल की उम्र में KL Rahul ने रचा था इतिहास

  • केएल राहुल (KL Rahul) आज टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाजों में शुमार होते हैं. उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर तीनों प्रारूपों में टीम इंडिया में जगह बना ली.
  • लेकिन, इन दिनों युवा खिलाड़ियों के चलते टीम में मौका नहीं मिल पा रहा है. टी20 विश्व कप 2024 में उन्हें बाबर रास्ता दिखा दिया गया.
  • लेकिन, एक दौर था जब युवा अवस्था में केएल राहुल (KL Rahul) का जलवा था. उन्होंने मात्र 23 साल की उम्र में तिहरा शतक जड़ इतिहास रच दिया था.
  • वह ऐसा करने वाले साल 2015 में घरेलू क्रिकेट में 14वे भारतीय खिलाड़ी बनें

 KL Rahul रणजी में जड़ चुके हैं तिहरा शतक

  • केएल राहुल (KL Rahul) घरेलू क्रिकेट में कर्नाटका के लिए क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने साल 2015 में टीम के लिए  इतिहासिक पारी खेली थी.
  • उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ तिहरा शतक बनाया था. हालांकि, केएल राहुल 337 रन बनाकर आउट हो गए थे.
  • बता दें कि सातवें बल्लेबाज के रूप में आउट होने से पूर्व 448 गेंदों की अपनी नायाब पारी में 47 चौके और चार छक्के जमाए थे.

जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

  • टीम इंडिया को जुलाई में जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है. जिसमें चयनकर्ता टी20 विश्व कप 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे प्लेयर्स को आरान दें सकते हैं.
  • जबकि टीम इंडिया से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर, ईशान किशन और केएल राहुल को वापसी करने का मौका मिल सकता है.
  • वह इन दौरे पर रोहित शर्मा को आराम दिया जाता है तो केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तान के रूप में चुना जा सकता है.
  • इससे पहले वह कई मौके पर टीम के लिए कैप्टेन की भूमिका  अदा कर चुके हैं.
indian cricket team kl rahul T20 World Cup 2024