टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 35 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड (AUS vs SCO) के बीच खेला गया. इस मैच मिली हार के बाद स्कॉटलैंड टीम सुपर-8 की से बाहर हो गई. जबकि स्कॉटलैंड की इस हार से इंग्लैंड को जबरदस्त फायदा हुआ और उन्हें सुपर-8 में पहुंचने की चाबी मिली.
इस बार टी20 विश्व कप 2024 में काफी उलट फेर देखने को मिले है. पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को अमेरिका के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. वहीं सुपर-8 में पहुंचने वाली सभी टीमों की तस्वीर लगभग पूरी तरह से साफ हो गई है. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं कौन-सी 4 बड़ी टीमों का पत्ता साफ हो गया?
T20 World Cup 2024: सुपर-8 में इन टीमों को मिली एंट्री
- टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में 20 टीमें हैं. जिन्हें 4 ग्रुप में बंटा गया है. हर एक ग्रुप में 5 टीमों को शामिल किया गया है.
- जिसमें से सिर्फ 2 टीमों को ही सुपर-8 टिकट मिल पाएगा. बता दें कि लीग स्टेज के 34 मुकाबले खेले जा चुके हैं. हर ग्रुप-A से तस्वीर साफ हो चुकी है.
ग्रुप-A:
- भारत और अमेरिका को टिकट मिल चुका है
ग्रुप-B:
- ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने किया क्वालिफाई
ग्रुप-C:
- वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान ने किया क्वालिफाई
ग्रुप-D:
- साउथ अफ्रीका को टिकट मिल चुका है. इस ग्रुप में बांग्लादेश को अपना आखिरी मुकाबला नेपाल से खेलना है. जीतने के बाद सुपर-8 में जगह मिल जाएगा.
- अगर बांग्लादेश हार जाती है और नीदरलैंड अपना आखिरी मैच जीत जाती है दोनों टीमों में जिस टीम का नेट रन रेट अच्छा होगा. वह टीम क्वालिफाई कर जाएगी.
ये 4 बड़ी टीमें सुपर-8 से हुई बाहर
- फैंस को टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में काफी उलट फेर देखने को मिला है.
- किसी ने सोचा नहीं होगा कि श्रीलंका और पाकिस्तान जैसे मजबूत टीमें पहले राउंड से ही बाहर हो जाएगी.
- लेकिन, उस बार बिल्कुल ऐसा ही देखने को मिला है. सुपर-8 की रेस से न्यूजीलैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान और स्कॉटलैंड बाहर हो चुकी है.