टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान केएल राहुल का कमाल, महज 54 गेंदों पर जड़ा शतक

author-image
Nishant Kumar
New Update
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान केएल राहुल का कमाल, महज 54 गेंदों पर जड़ा शतक

KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मैचों का आगाज कर चुकी है। कैरेबियाई धरती पर खेले जा रहे इस मेगा इवेंट के लिए केएल राहुल को भारतीय टीम में मौका नहीं मिला है। उनकी जगह विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन और ऋषभ पंत को चुना गया है।

बतौर ओपनर यशस्वी जायसवाल को मौका मिला है। राहुल को नहीं चुना गया है। इन सबके बीच केएल राहुल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने महज 54 गेंदों का सामना करते हुए शतक जड़ दिया है। आइए आपको बताते हैं कि यह कैसी पारी थी

KL Rahul ने जड़ा शानदार शतक

  • दरअसल, विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 2018 में इंग्लैंड का दौरा किया था, जहां क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेली गई थी।
  • सीरीज की शुरुआत टी20 से हुई थी, जिसमें केएल राहुल (KL Rahul) ने विदेशी धरती पर इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी।
  • उन्होंने पहले टी20 मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए शतक जड़ा।
  • राहुल ने यह शतक सिर्फ 54 गेंदों पर जड़ा था। उनके इस शतक के झलकियां शेयर किये गए वीडियो में भी देख सकते हैं।
  • उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही थी।

सिर्फ 15 गेंदों पर बनाए 70 रन

  • केएल राहुल (KL Rahul) ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए।
  • राहुल का स्ट्राइक रेट भी 187 का रहा। उन्होंने इस दौरान 10 चौके और 5 छक्के लगाए।
  • यानी उन्होंने 15 गेंदों पर सिर्फ बाउंड्री के जरिए 70 रन बनाए। इन आंकड़ों से समझा जा सकता है कि राहुल कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं।
  • यह उनके टी20 करियर का दूसरा शतक था। इससे पहले उन्होंने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ा था।

ऐसा रहा मैच का हाल

  • अगर भारत और इंग्लैंड के बीच हुए इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए।
  • कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने सिर्फ 24 रन देकर पांच विकेट चटकाए।
  • जवाब में टीम इंडिया ने केएल राहुल (KL Rahul) के शतक की बदौलत 2 विकेट के नुकसान पर 162 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।
  • नतीजतन, भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी20 8 विकेट से जीत लिया।

ये भी पढ़ें : हसीन जहां से कलेश के बीच मोहम्मद शमी ने कर ली दूसरी शादी की तैयारी, इस जानी मानी प्लेयर के साथ करेंगे निकाह!

team india kl rahul Ind vs Eng