एशिया कप 2023 में इस शर्त पर केएल राहुल को प्लेइंग-XI में मिलेगा मौका, खुद कोच ने किया सनसनीखेज खुलासा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Asia Cup 2023 में इस शर्त पर KL Rahul को प्लेइंग-XI में मिलेगा मौका, खुद कोच ने किया सनसनीखेज खुलासा

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) लगभग चार महीनों तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद टीम में वापसी करने जा रहे हैं। 30 अगस्त से शुरू होने वाले एसीसी एशिया कप 2023 के लिए उनका चयन टीम इंडिया में हुआ है। लेकिन इससे पहले फैंस के दिल में केएल राहुल की फिटनेस और फ़ॉर्म को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने इसका जवाब दे बताया है कि किस शर्त पर केएल राहुल (KL Rahul) को प्लेइंग में जगह मिलेगी?

KL Rahul को इस शर्त पर मिलगा प्लेइंग-XI में मौका

KL Rahul

पूर्व भारतीय कोच संजय बांगर का मानना है कि अगर केएल राहुल (KL Rahul) एशिया कप में खेलने के लिए अच्छे से फिट नहीं हो पाते हैं तो भारत को उन्हें अंतिम एकादश में खिलाने का जोखिम नहीं उठाना चाहिए। साथ ही उन्होंने केएल राहुल का बेहतर रिप्लेसमेंट भी बताया। संजय बांगर ने कहा,

"अगर केएल राहुल बल्लेबाज के तौर पर फिट नहीं हैं तो ईशान किशन ने कुछ गलत नहीं किया है क्योंकि वह एक बेहतर विकेटकीपर हैं और नियमित विकेटकीपर भी हैं।"

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

ये खिलाड़ी कर सकता है KL Rahul को रिप्लेस

Kl Rahul

संजय बांगर का कहना है कि केएल राहुल (KL Rahul) एशिया कप 2023 में विकेटकीपिंग करेंगे तो ही उन्हें खेलने का मौका देना चाहिए। पूर्व कोच ने बताया,

"मुझे लगता है कि कीपर बल्लेबाज क्योंकि टीम इंडिया के टॉप 5 में कोई भी गेंदबाजी नहीं करता है, तो इसका मतलब है कि अगर आप 6 गेंदबाजी विकल्प चाहते हैं तो आपके टॉप 5 में एक खिलाड़ी होना चाहिए जो गेंदबाजी कर सके या उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज होना चाहिए। इसलिए मुझे लगता है कि अगर केएल राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाते हैं तो मेरा मानना ​​है कि तभी उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए क्योंकि इससे टीम का संतुलन बना रहेगा।"

आईपीएल 2023 के दौरान केएल राहुल चोटिल हो गए थे। इसलिए उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। इस इंजरी की वजह से वह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 का फाइनल मैच भी नहीं खेल सके थे। लिहाजा, ऋषभ पंत और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में टीम ने युवा विकेटकीपर ईशान किशन को मौका दिया और वह खुद को साबित करने में कामयाब हुए।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

indian cricket team kl rahul asia cup 2023 Sanjay Bangar