वर्ल्ड कप 2019 से टीम इंडिया पर पनौती बना ये बल्लेबाज, जब भी बनाता है रन भारत को मिलती है हार!

author-image
Alsaba Zaya
New Update
वर्ल्ड कप 2019 से Team India पर पनौती बना ये बल्लेबाज, जब भी बनाता है रन भारत को मिलती है हार!

टीम इंडिया (Team India)इन दिनों विश्व कप 2023 की तैयारी मे जुट चुकी है. भारतीय टीम 30 अगस्त को अपना वार्म-अप मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी, वहीं विश्व कप 2023 में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी.

हालांकि टीम इंडिया के 15 सदस्यीय दल में एक ऐसा बल्लेबाज़ शामिल किया गया है, जिसके रन बनाने के बाद भी टीम इंडिया (Team India) को हार का समान करना पड़ता है. ये हम नहीं बल्कि आंकड़े इस बात की तरफ इशारा कर रहे हैं. आइए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी.

Team India पर बोझ बना ये खिलाड़ी

World Cup 2023: Team India

दरअसल हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया (Team India)के विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल की, जिन्हें पहले एशिया कप 2023 और बाद में विश्व कप 2023 की टीम में शामिल किया गया. उन्होंने 6 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी की है. हालांकि उनके रन बनाने के बाद भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ता है.

दरअसल साल 2019 विश्व कप से लेकर अब तक केएल राहुल ने 17 मैच में 43.87 की औसत के साथ 702 रन बनाए हैं. इन 17 मैच में केएल राहुल ने 2 शतक, जबकि 4 अर्धशतक जड़े हैं. इसके बावजूद इन 17 मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. वह इस सूची में सबसे आगे है उनके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर का नाम आता है.

KL Rahul 2019-2023 17 17 1 702 112 43.87 791 88.74 2 4 0 47 20
SS Iyer 2019-2023 15 15 0 669 103 44.60 724 92.40 1 6 0 61 12
V Kohli 2019-2023 17 17 0 558 89 32.82 671 83.15 0 7 1 44 8
S Dhawan 2020-2022 13 13 0 464 79 35.69 569 81.54 0 5 0 63 2
RR Pant 2019-2022 8 8 0 292 85 36.50 264 110.60 0 3 2 25 11
RA Jadeja 2019-2023 13 12 1 273 55 24.81 366 74.59 0 1 0 14 7
RG Sharma 2019-2023 10 10 1 273 81 30.33 256 106.64 0 2 2 29 14
HH Pandya 2020-2023 8 8 0 249 90 31.12 241 103.31 0 1 0 17 10
Shubman Gill 2022-2023 6 6 0 245 121 40.83 305 80.32 1 1 1 18 9
SN Thakur 2020-2023 13 12 3 198 50* 22.00 206 96.11 0 1 0 21 2
SV Samson 2021-2023 4 4 1 177 86* 59.00 166 106.62 0 1 0 18 4
SA Yadav 2021-2023 9 9 0 168 40 18.66 169 99.40 0 0 2 20 2

धमाकेदार वापसी कर चुके हैं केएल राहुल

kl rahul

आईपीएल 2023 के दौरान उन्हें गंभीर चोट लग गई थी, जिसकी वजह से उन्हें भारतीय दल से बाहर होना पड़ा था. हालांकि उन्होंने अपना वापसी को यादगार बनाया और एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ 111 रनों की शतकीय पारी खेली. इसके बाद भी उनका बल्ला नहीं रुका. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन वनडे मैच की सीरीज़ में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले वनडे मैच में 63 गेंद में 58 रन बनाए थे, जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 52 रनों की पारी खेली थी.

अब तक ऐसा है रहा है केएल राहुल का करियर

Kl Rahul

केएल राहुल ने 47 वनडे मैच में 33.44 की औसत के साथ 2642 रन बनाए हैं. 61 वनडे मैच खेलते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने 47.73 की औसत के साथ 2291 रन बनाए हैं. वहीं 72 टी-20 मैच खेलते हुए इस बल्लेबाज़ ने 37.75 की औसत के साथ 2265 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनके नाम 7 शतक, वनडे में 6 शतक, जबकि टी-20 में 2 शतक दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ाय

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india kl rahul World Cup 2023